Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना अलर्ट Caller Tune बार बार सुनने से बचने के लिए अपनाए ये ट्रिक

कोरोना अलर्ट Caller Tune बार बार सुनने से बचने के लिए अपनाए ये ट्रिक

यह नियम भारत के सभी टेलिकॉम कंपनियों यथा जिओ, वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल, MTNL और BSNL पर लागू है

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के केसेस से बचाव के लिए भारत सरकार ने सभी भारतीय टेलिकॉम कंपनियों को एक आदेश जारी किया है, जिससे आप जब भी किसी को कॉल लगा रहे हैं तो उस व्यक्ति से कॉल कनेक्ट होने से पूर्व एक 30 सेकेण्ड का एक कोरोना अलर्ट का ऑडियो क्लिप प्रसारित किया जा रहा है| यह नियम भारत के सभी टेलिकॉम कंपनियों यथा जिओ, वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल, MTNL और BSNL पर लागू है|

एक क्लिक से ऑडियो होगी स्किप 

इसकी वजह से आप जब भी आप किसी को कॉल लगा रहे हैं आपको 30 सेकेंड का ऑडियो क्लिप सुनने के बाद ही कॉल कनेक्ट हो रहा है| जागरूकता के लिए एक दो बार ऑडियो क्लिप सुनना तो अच्छा भी है मगर जब भी आप कॉल लगा रहे हो तब बार-बार यह ऑडियो क्लिप सुन कर खीझ होने लगता है| हम आपको इस झंझट से निकलने के लिए एक ट्रिक बता रहें हैं जिससे आप इस ऑडियो क्लिप को सिर्फ एक क्लिक से स्किप कर सकते हैं|

इस ट्रिक की सबसे अच्छी बात है कि यह सभी भारतीय टेलिकॉम कंपनियों पर लागू होता है, चाहें आप जिओ उपभोक्ता को कॉल लगा रहें हो या वोडाफ़ोन या किसी अन्य टेलिकॉम उपभोक्ता को|

तो आइए जानते हैं कि कोरोना वायरस के ऑडियो मैसेज को स्किप करने के लिए क्या स्टेप उठाने हैं:

  1. आपको जिस किसी को भी कॉल करना है उसे कॉल लगायें,
  2. कोरोना वायरस के ऑडियो क्लिप स्टार्ट होने का इंतज़ार करें और जैसे ही ऑडियो स्टार्ट हो अपने मोबाइल से 1 डायल कर दें
  3. आपके 1 डायल करते ही कोरोना मैसेज बंद हो जाएगा और आपके कॉल को उससे कनेक्ट कर दिया जाएगा जिससे आप बात करना चाह रहें हैं|

कोरोना अलर्ट मैसेज को न करें अनदेखा 

ज्ञात हो कि फिलहाल सरकार द्वारा जारी इस आदेश का कोई परमानेंट समाधान नहीं है और कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए लगता है यह जागरूकता ऑडियो क्लिप आगे भी कुछ समय तक कॉल के पूर्व प्रसारित होते रहेगा| हमारे द्वारा सुझाए गए इस उपाय से फिलहाल आप अपना थोडा समय को बचाते हुए बार-बार ऑडियो क्लिप सुनने से बच सकते हैं| वैसे कोरोना से बचने के लिए जो सावधानियां बरतने का सलाह दिया जा रहा है, उसका भी पालन करें, क्योंकि ऐसा करके आप न सिर्फ खुद का बल्कि अपने परिवार और अपने लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं|