Arthgyani
होम > न्यूज > कैसे करे अमेरीकन स्टॉक मार्केट मैं निवेश?

ICICI Securities के ग्राहक अब अमेरिकी स्टॉक मार्केट पर भी कर सकेंगे निवेश, बस करना होगा ये काम

ICICI Securities ने अपने ग्राहकों को अमेरिकी बाजारों में निवेश करने की सुविधा को प्रदान करने के लिए अमेरिका के ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म Interactive Brokers LLC के साथ एक करार किया है।

कोरोना महामारी के इस दौर में ICICI Bank अपने कस्‍टमर्स की सुविधाओं में लगातार इजाफा कर रहा है। इसी कड़ी में अब ICICI Bank ने अपने डायरेक्‍ट कस्‍टमर्स को एक और नई सुविधा दी है। जिसके तहत अब बैंक के डायरेक्‍ट कस्‍टमर्स अमेरिकी बाजारों में घर बैठे निवेश कर सकेंगे। दरअसल, यह सुविधा ICICI Bank की सहायक कंपनी ICICI Securities ने अपने ग्राहकों को दी है।

ICICI Securities ने अपने ग्राहकों को अमेरिकी बाजारों में निवेश करने की सुविधा को प्रदान करने के लिए अमेरिका के ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म Interactive Brokers LLC के साथ एक करार किया है।

ICICI Securities इतने लाख कस्‍टमर्स को मिलेगी यह सुविधा

ICICI Securities ने अपने ग्राहकों को अमेरिकी बाजारों में निवेश करने की सुविधा को प्रदान करने के लिए अमेरिका के ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म Interactive Brokers LLC के साथ एक करार किया है। जिससे ICICI Securities के कस्टमर्स अब अमेरिकी बाजारों में ​निवेश कर सकते हैं। इसका फायदा ICICI Securities के पूरे 48 लाख ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही अपनी जमा पूंजी को भारत के बाहर निवेश करने में मदद मिलेगी। ICICI Securities के कस्‍टमर्स को अब अमेरिकी स्टॉक मार्केट के स्टॉक्स, ईटीएफ और फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट्स में निवेश करने मौका मिलेगा।

इसका फायदा ICICI Securities के पूरे 48 लाख ग्राहकों को मिलेगा।

इस तरह ICICI Securities कस्‍टमर्स कर सकेंगे अमेरिका में निवेश

ICICI Bank की सहायक कंपनी ICICI Securities एक वर्चुअल फाइनेंशियल सुपरमार्केट प्‍लेटफॉर्म का संचालन करती है। ICICI के डायरेक्‍ट कस्‍टमर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म या www.icicidirect.com के माध्यम से अकाउंट खोल सकते हैं और मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान के हिसाब से कोई प्लान चुन सकते हैं।

ICICI Securities ने मौजूदा निवेश को लेकर कहा, “फिलहाल कोई न्‍यूनतम टिकट आकार नहीं है और अमेरिकी बाजार भी शेयरों के आंशिक ऑनरशिप की अनुमति देते हैं, इसलिए छोटे रिटेल निवेशक भी प्रभावी ढंग से अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं।”

एक्‍सपर्ट व्‍यू

“हमें लगता है कि यह हमारे ग्राहकों के लिए इस तरह की सुविधा प्रदान करने का सही समय है। साथ ही वह भी इंटरएक्टिव ब्रोकर्स के साथ हाथ मिलाने के लिए काफी खुश हैं। हम अमेरिकी बाजारों में ब‍िना क‍िसी रुकावट के निवेश करेंगे क्योंकि वह घरेलू बाजारों में निवेश कर रहा है। पूरा निवेश यात्रा, अकाउंट खोलने से लेकर, ब्रोकिंग, पोर्टफोलियो मॉनिटरिंग और स्टेटमेंट्स को मूल और डिजिटल रूप से पेश किया जाएगा। निवेशक की मांग के आधार पर, सुविधाओं को अन्य बाजारों के साथ-साथ भविष्य में और भी बढ़ाया जा सकता है। – विजय चंडोक एमडी और सीईओ ICICI Securities।

एक्‍सपर्ट व्‍यू

“यह गठबंधन अमेरिका के सूचीबद्ध शेयरों, ईटीएफ, बॉन्ड और म्यूचुअल फंडों तक ICICI Securities के ग्राहकों को पहुंच प्रदान करने में मदद करेगा। हमारा मानना ​​है कि बहुत से भारतीयों की बाहर की कंपनियों में निवेश करने में रुचि है, जिससे वह हर दिन ब्रांड का उपयोग करते हैं। भारतीय निवेशक अब ऐसा करने के लिए इंटरएक्टिव ब्रोकर्स अवार्ड विजेता मंच और निष्पादन क्षमता का उपयोग कर सकेंगे।” – अंकित शाह, निदेशक Interactive Brokers भारतीय इकाई