Arthgyani
होम > न्यूज > आईएमएफ

भारत को रणनीतिक वित्तीय सुधारों की तत्काल जरूरत: आईएमएफ

भारत पर कर्ज के बढ़ते स्तर को देखते हुए IMF ने सुझाव दिया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भारत को मध्यम अवधि में राजकोषीय स्थिति सही करने की रणनीति अपनाने तथा अधिक महत्वाकांक्षी रणनीतिक एवं वित्तीय सुधारों पर अमल करने की सलाह दी है। भारत पर कर्ज के बढ़ते स्तर को देखते हुए उन्होंने ऐसा कहा है।

समाचार एजेंसी भाषा से ली गयी ख़बरों के अनुसार आईएमएफ के प्रवक्ता गैरी राइस ने कहा कि भारत को वित्तीय सुधारों पर अमल करने की तत्काल जरूरत है वरना भारत अपनी महत्वाकांक्षी रणनीति को पूरा नही कर पायेगा। गौरतलब है कि इसी महीने की पहली तारीख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था।

मुख्य सन्दर्भ

  • IMF ने कहा भारत की आर्थिक परिस्थितियां पूर्वानुमानों की तुलना में कमजोर हैं।
  • भारत को वित्तीय सुधारों पर अमल करने की तत्काल जरूरत है।
  • मध्यम अवधि में राजकोषीय स्थिति सही करने पर ध्यान देना होगा।
  • भारत को इस साल अधिक उदार राजकोषीय रुख की जरूरत है।
  • IMF ने चालू वित्तवर्ष में भारत की वृद्धि दर का अनुमान जनवरी में घटाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया है।

बजट के बारे में आईएमएफ के प्रवक्ता गैरी राइस से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “भारत की आर्थिक परिस्थितियां आईएमएफ के पहले के पूर्वानुमानों की तुलना में कमजोर हैं।” अत: इस साल अधिक उदार राजकोषीय रुख की जरूरत है साथ ही साथ मध्यम अवधि में राजकोषीय स्थिति सही करने पर ध्यान देना होगा।’’ आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर का अनुमान जनवरी में घटाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया है।

राइस ने कहा, ‘‘बजट में विभिन्न क्षेत्रों पर किये जा रहे प्रयासों पर ध्यान दिया गया है, लेकिन कर्ज के बढ़ते स्तर को देखते हुए भारत को मध्यम अवधि में राजकोषीय स्थिति सही करने की रणनीति अपनाने तथा अधिक महत्वाकांक्षी रणनीतिक एवं वित्तीय सुधारों पर अमल करने की तत्काल जरूरत है।’’

विदित हो इससे पहले भी दिसंबर 2019  में IMF ने कहा था कि मौजूदा मंदी को समाप्त करने और एक बार फिर से भारत को ऊंची ग्रोथ रेट की ओर ले जाने के लिए तत्काल नीतिगत ऐक्शन लेने की ज़रूरत है। हालांकि आईएमएफ ने ये भी कहाथा  कि सरकार ने ख़र्च बढ़ाने के अवसरों को सीमित किया है।