Arthgyani
होम > न्यूज > इंडियन आयल कारपोरेशन: पेट्रोल हो जाएगा महंगा 1अप्रैल से

इंडियन आयल कारपोरेशन: पेट्रोल हो जाएगा महंगा 1अप्रैल से

आईओसी ने 17,000 करोड़ रूपये खर्च किये हैं।

हिंदुस्तान की तेल कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन को बताया की अप्रैल महीने में तेल के दाम बढ़ सकते हैं। क्यूंकि इंडियन आयल कारपोरेशन कम कार्बोन पैदा करने वाला इंधन इस्तेमाल में लाने वाला है जिसके चलते इंधन के खुदरा दाम बढ़ेंगे। खुदरा दाम बढ़ने से तेल की कीमतों में भी तेजी आएगी।

आईओसी ने 17,000 करोड़ रूपये खर्च किये हैं। आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने बताया की कंपनी सल्फर वाला डीजल और पेट्रोल बाजार में उतारने जा रही है। सल्फर तेल तैयार करने के लिए इंडियन आयल कंपनी ने रिफाइनरी को उन्नत बनाने के लिए इतना खर्चा किया है। खुदरा दाम और कंपनी के खर्च को देखते हुए तेल के दाम में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है।

तेल में होगी सल्फर की मात्रा कम 

आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा की कीमतों में वृद्धि का कारण मुख्य तौर से खुदरा दाम की बढ़त ही है। लेकिन कीमत में वृद्धि ज्यादा नहीं होगी। अप्रैल महीने से बाजार में नया इंधन मिलना शुरू हो जाएगा। नए तेल में सल्फर की मात्र 10 पीपीएम होगी जबकि फिलहाल सल्फर की मात्र तेल में 50 पीपीएम है। लेकिन अभी ये साफ़ नहीं पता चला है तेल के दाम में कितने पैसे की बढ़ोतरी होगी।

आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा की खुदरा दाम और तेल कंपनियों ने रिफाइनरी को ख़ासा बनाने के लिए 35,000 करोड़ रूपये का निवेश किया है। 35,000 करोड़ में अकेले 17,000 करोड़ रूपये आईओसी ने लगाए हैं।