Arthgyani
होम > न्यूज > रेलवे कर्मचारियों को सरकार देने जा रही है बेहद खास तोहफा, 13 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

रेलवे कर्मचारियों को सरकार देने जा रही है बेहद खास तोहफा, 13 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

Indian Railways ने अपने हालिया बयान में कहा, "अब वह अपने रेलवे कर्मियों के चिकित्सीय उपचार के दायरे को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।"

केंद्र की मोदी सरकार अपने देश के नागरिकों और कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबध्य होकर काम कर रही है। बता दें, सरकार ने जहां कुछ वक्त पहले ही 7th Pay Commission को लागू कर कर्मचारियों को तोहफा दिया था। वहीं, अब इसका लाभ ले रहे रेलवे कर्मचारियों को केंद्र सरकार आने वाले दिनों में एक और बड़ा तोहफा देने का वि‍चार कर रही है। बता दें, सरकार अपने इस तोहफे में रेलवे कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा के साथ इलाज के दायरे को बढ़ाने की योजना बना रही है।

Indian Railways के मुताबिक वह पहले ही अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिजनों को ‘Railway Employees Liberalized Health Scheme’ और ‘Central Government Health Services’ के जरिये स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। हालांकि, अब Indian Railways ने अपने हालिया बयान में कहा, “अब वह अपने रेलवे कर्मियों के चिकित्सीय उपचार के दायरे को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।”

Indian Railways ने बीमा योजना के लिए गठित समिति

इसी को ध्यान में रखते हुए Indian Railways ने अपनी ‘समग्र स्वास्थ्य बीमा योजना’ यानी ‘Comprehensive Health Insurance Scheme’ से जुड़े सभी पहलुओं को परखने के लिये एक समिति गठित की है। जिसका उद्देश्य चिकित्सा, आकस्मिक परिस्थितियों आदि के दौरान फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट से उन्हें बीमा कवर उपलब्ध कराना है।

हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा के लिए Indian Railways ने मांगे सुझाव

Indian Railways ने अपने सभी मंडलों और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों से हेल्थ इंश्योरेंस के प्रस्ताव पर उनके सुझाव और प्रतिक्रियाएं मांगी हैं। जी हां, यदि इस प्रस्ताव में सभी की सहमति बन जाती है और रेलवे इसे देने का फैसला लेता है, तो उसके 13 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा।

Indian Railways के पास हैं इतने हेल्थ यूनिट्स और हॉस्पिटल

Indian Railways के देशभर में 586 हेल्थ यूनिट्स, 45 सब-डिवीजन हॉस्पिटल, 56 डिवीजनल हॉस्पिटल, आठ प्रोडक्शन यूनिट हॉस्पिटल और 16 जोनल हॉस्पिटल हैं। जिनमें 2500 से अधिक डॉक्टर और 35,000 से ज्यादा पैरा मेडिकल स्टाफ काम कर रहा है।