Arthgyani
होम > न्यूज > सरकार की मेहनत लाई रंग, तीसरे तिमाही में GDP ने की वृद्धि दर्ज

सरकार की मेहनत लाई रंग, तीसरे तिमाही में GDP ने की वृद्धि दर्ज

जुलाई-सितम्बर तिमाही में मात्र 4.5% की जीडीपी दर्ज हुई थी

अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर चाहुओर से घिरने के बाद सरकार के लिए आखिरकार एक अच्छी खबर आई है| अक्टूबर से दिसंबर के तीसरी तिमाही में भारत सरकार ने अपने ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में बढ़त बनाते हुए 4.7% की GDP दर्ज की है| ज्ञात हो कि यह इस वित्तीय वर्ष का पहला तिमाही है जिसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है| अन्यथा सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी GDP में कोई ख़ास वृद्धि नहीं हो पा रही थी| इस दृष्टिकोण से यह थोड़ी सी बढ़त भी उल्लेखनीय है और भविष्य के लिए आशान्वित करती है|

जुलाई-सितम्बर तिमाही में मात्र 4.5% की थी GDP 

जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पूर्व के तिमाही यानी जुलाई-सितम्बर तिमाही में मात्र 4.5% की जीडीपी दर्ज हुई थी, जोकि 6 सालों में सबसे कम थी| इस वजह से अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के रवैये के प्रति काफी प्रश्न चिन्ह लगाए गए थे| विपक्ष सहित तमाम विरोधी दलों ने सरकार को घेरने का प्रयास किया था|

आइए जानते हैं कि इस तीसरे तिमाही के 4,7% की GDP में किस सेक्टर का कितनी योगदान रहा है:

  1. माइनिंग सेक्टर ने इस तिमाही में 3.2% ग्रोथ दर्ज की है जोकि पिछले साल के इसी तिमाही के माइनस 4.4% से बेहतर है|
  2. हालांकि विनिर्माण क्षेत्र ने पिछले साल के 5.2% के ग्रोथ के मुकाबले इस बार माइनस 0.2% की जीडीपी दर्ज की है, जोकि दुखद है|
  3. विधुत, वाटर और गैस क्षेत्र में इस तिमाही में माइनस 0.7% की जीडीपी दर्ज हुई है, जोकि पिछले साल 9.5% पर थी|
  4. कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में इस बार बहुत नुकसान दर्ज हुआ है और यह पिछले साल के 6.6% के मुकाबले मात्र 0.3% की ग्रोथ दर्ज की है|
  5. होटल क्षेत्र में भी ग्रोथ रेट 7.8% से घटकर इस साल के तिमाही में 5.9% के स्तर पर आ गया है|·         हालांकि रियल एस्टेट क्षेत्र में ग्रोथ रेट 6.5% से बढ़कर 7.3% पर आ गया है|
  6. हालांकि रियल एस्टेट क्षेत्र में ग्रोथ रेट 6.5% से बढ़कर 7.3% पर आ गया है|
  7. और जैसा की उम्मीद थी रक्षा क्षेत्र में ग्रोथ रेट 8.1% से बढकर 9.7% हो गया है|