Arthgyani
होम > न्यूज > INDIGO के साथ सुहाने सफर की सौगात

INDIGO के साथ सुहाने सफर की सौगात

3,499 रुपए में टिकट उपलब्ध

सस्ती उड़ान का सपना साकार करेगा इंडिगो| INDIGO ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सस्ते टिकट के लिए चार दिन की बिक्री योजना मंगलवार से शुरू की है। ये टिकट एक मार्च से 30 सितंबर के बीच की यात्रा के लिये होंगे। विमानन कंपनी की टिकटों की यह बिक्री पेशकश 18 फरवरी 2020 से 21 फरवरी 2020 तक जारी रहेगी। इसके तहत कंपनी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकट सभी खर्चों सहित 3,499 रुपए से शुरू हो रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कुल ढाई लाख सीटें उपलब्ध हैं।

इंटरनेशनल फ्लाइट में 2.5 लाख सीटें रिजर्व

दैनिक भाष्कर की रिपोर्ट के अनुसार  AIR INDIGO ने आधिकारिक रूप से सेल के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट में 2.5 लाख सीटें रिजर्व करने की बात कही है। इंडिगो एयरलाइन की बात करें तो इंडिगो की रोजाना अलग-अलग डेस्टिनेशन से 1500 फ्लाइट उड़ान भरती हैं। इसकी सर्विस 63 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 24 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए उपलब्ध है। इसके बेड़े में 250 से ज्यादा विमान शामिल हैं।

1 अप्रैल से महंगी होगी विदेश यात्रा:

आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 के बाद विदेशी टूर पैकेज खरीदना महंगा हो जाएगा। अगर कोई विदेशी टूर पैकेज खरीदता है या विदेशी करेंसी एक्सचेंज कराता है तो 7 लाख रुपए से अधिक की रकम पर टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) देना होगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने आम बजट 2020 में सेक्शन 206C में संशोधन कर विदेशी टूर पैकेज और फंड पर TCS लगाने का प्रस्ताव दिया है।केंद्र सरकार के नए नियमों के मुताबिक टूर पैकेज की कुल राशि का पांच फीसदी टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (टीडीएस) के तहत अलग से देना होगा। अगर टूर पैकेज लेने वाले व्यक्ति के पास पैन नंबर नहीं है तो उसे पैकेज की राशि का 10 फीसदी टीडीएस के रूप में देना होगा।