Arthgyani
होम > न्यूज > आईपीओ आने पर बीमा कंपनियों को मिलेगा लाभ

आईपीओ आने पर बीमा कंपनियों को मिलेगा लाभ

आईपीओ पेश करने से बीमा उद्योग का विदेशी निवेश भी बढेगा।

1 फरवरी 2020 को नया बजट पेश हुआ। इस बजट में सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ पेश करने का प्रावधान जारी किया था।  रेटिंग एजेंसी फिच ने अपनी रेटिंग के हिसाब से बताया है कि ऐसा होने पर पुरे बिमा उद्योग पर अच्छा असर पड़ेगा। पुरे बीमा उद्योग को इसका लाभ मिलेगा।

आईपीओ पेश करने से बीमा उद्योग का विदेशी निवेश भी बढेगा। देखना ये है के सरकार द्वारा आईपीओ कब आता है। बजट पेश करते वक़्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था की इस बजट के दौरान एलआईसी का आईपीओ इस साल सरकार का विशेष लक्ष्य होगा।

आईपीओ आने पर एलआईसी की पूंजी होगी मजबूत 

एलआईसी का आईपीओ आने पर अन्य बीमा कंपनी में बहुत जल्द अपने इश्यू पेश कर पाएंगी।  फिलहाल के  नियमों के अनुसार अभी बीमा कंपनियों के लिए लिस्ट बननी बाकी है।  अगर सरकार जल्दी कोई फैसला लेती है तो एलआईसी में निवेश की रफ़्तार बढेगी, इसके लिए सरकार से बहुत से फैसलों पर निगरानी रखने के लिए मंजूरी की आवशकयता है।  एलआईसी में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा और घेरलू निवेशक कंपनी है। अगर जल्द आईपीओ आता है तो एलआईसी की पूंजी व्यस्था में काफी बढ़ावा होगा। 2019 में एलआईसी की पूंजी मजबूती 160 प्रतिशत थी जो अब घाट कर 150 प्रतिशत तक पहुंच गई है।