IRCTC के शेयर की क़ीमत तीन गुना बढ़कर 981 रुपये पर, निवेशकों की चांदी
आईआरसीटीसी की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ने इस साल अक्टूबर तक 70 लाख रुपये का मुनाफ़ा कमाया

शेयर बाज़ार में हाल ही में लिस्टेड आईआरसीटीसी का शेयर नित्य नई ऊचाईयां छू रहा है। आईआरसीटीसी के कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2019 को शेयर बाजार में 320 रुपये के इशू प्राइस पर सूचीबद्ध किया गया था। एक महीने से भी कम की अवधी में ये शेयर तीन गुना बढ़कर 969 रुपये पर पहुंच गया है। इससे निवेशकों की पूंजी भी तीन गुना बढ़ गई है। अभी दूसरी तिमाही के नतीजे आने बाक़ी हैं और इससे पहले ही इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयर बुधवार को अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। आज इसकी क़ीमत 981.35 रुपये पर पहुँच गयी। इसके बाद BSE पर यह शेयर 969.05 रुपये पर कारोबार करता दिखा। हालांकि शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के दूसरे ही दिन इस शेयर की कीमत इशू प्राइस से दोगुनी हो गई थी। इसके बाद से शेयर में लगातार तेजी बरकरार है।
IRCTC का बाज़ार पूंजीकरण (एमकैप) 15,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सोमवार को पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईआरसीटीसी की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ने इस साल अक्टूबर तक 70 लाख रुपये का मुनाफ़ा कमाया, जबकि टिकटों की बिक्री से उसने 3.70 करोड़ रुपये की कमाई की।
पांच अक्टूबर को शुरुआत के बाद से यह ट्रेन 80-85% की एवरेज ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही है। कंपनी के मुताबिक, पांच अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर के बीच ट्रेन के परिचालन पर लगभग तीन करोड़ रुपये का खर्च आया है। तेजस एक्सप्रेस केंद्र सरकार द्वारा 50 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने और 150 ट्रेनों को निजी कंपनियों द्वारा चलवाने की मुहिम का हिस्सा है।
IRCTC शेयर की ख़ास बात
- 14 अक्टूबर को इसे 320 रुपये के इशू प्राइस पर सूचीबद्ध किया गया थ।
- एक माह में ही कंपनी के शेयर ने 981.35 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ।
- एमकैप 15,000 करोड़ पर पहुंचा।
- 320 रुपये के इशू प्राइस पर हुआ था सूचीबद्ध।
- तेजस एक्सप्रेस का परिचालन कर रही है आईआरसीटीसी।
रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) ने तेजस एक्सप्रेस के 19 कोच रेक का काम पूरा कर लिया है। ये कोच नॉर्दर्न रेलवे को सौंपे जाएंगे। इसके बाद तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तारीख़ और समय के बारे में रेलवे बोर्ड निर्णय लेगा। नए कोच में कई शानदार बदलाव किए गए हैं और ये बेहद ख़ूबसूरत है।
ज्ञातव्य हो की कंपनी 645 करोड़ रुपये जुटाने के लिये आईपीओ लेकर आई थी। बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर के एवज में इसे 25 करोड़ करोड़ शेयर के लिए बोलियां मिलीं और संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 354.52 गुना और खुदरा निवेशकों के मामले में 14.65 गुना सब्सक्राइब प्राप्त हुआ था।