IRCTC के शेयर मुनाफावसूली के लिए सबसे दमदार
सिर्फ दो सप्ताह में IRCTC के शेयर की प्राइस तीन गुना बढ़ी

शेयर बाजार में क़दम रखे हुए IRCTC को अभी महज़ दो सप्ताह हुए हैं मगर दौड़ में है ये सबसे आगे। शेयर बाजार में दो सप्ताह पहले ही IRCTC की लिस्टिंग हुई है मगर क़ीमत इश्यू प्राइस से तीन गुना ऊपर पहुंच चुकी है।
कंपनी को लिस्टिंग के वक़्त भी बम्पर अटेंशन मिली थी। IRCTC को 112 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था। IRCTC का प्रदर्शन अन्य सरकारी कंपनियों के आईपीओ के विपरीत है। IRCTC के शेयरों को आकर्षक प्राइसिंग और बिजनेस में मोनोपॉली का फायदा मिल रहा है।
14 अक्टूबर को लिस्ट हुए इस शेयर ने 953.65 रुपये का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल कर लिया है। हाल ही में लिस्ट होने वाली सरकारी कंपनियों के किसी भी आईपीओ ने निवेशकों को कोई ख़ास मुनाफ़ा नहीं दिया है। ज़्यादातर आईपीओ ने लोगो को निराश ही किया है। साल 2017 के बाद 12 सरकारी आईपीओ में से आठ अपने इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
IRCTC के 645 करोड़ रुपये के आईपीओ को 112 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला था। यह जनवरी 2018 में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स और एंबर एंटरप्राइसेज के बाद सबसे सफल आईपीओ साबित हुआ है। इन दोनों कंपनियों ने इश्यू प्राइस से 100 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन हासिल किया था.
सलाहकार मुनाफावसूली के लिए सबसे दमदार आईपीओ के रूप में IRCTC को देखते है और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। गुरुवार को यह शेयर 901.45 रुपये के भाव पर बंद होकर शुक्रवार को 907 रूपये पर खुला। IRCTC बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्टेड है।