Arthgyani
होम > न्यूज > जिंदल साउथ वेस्ट

JSW ग्रुप जल्द ही अपने डिबेंचर पेश करने जा रही है

गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

JSW ग्रुप अपने डिबेंचर पेश करने जा रही है। जेएसडब्ल्यू स्टील ग्रुप का इरादा अपने  गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD- non convertible debentures) जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। ज्ञात हो की इससे पहले जिंदल साउथ वेस्ट -JSW समूह स्टील, खनन, ऊर्जा, बुनियादी ढाँचे और सॉफ्टवेयर व्यवसाय में विविधता लाने वाला एक भारतीय व्यापार समूह है। JSW की स्थापना सज्जन जिंदल ने 1982 में की थी।

समाचार एजेंसी भाषा से प्राप्त ख़बरों के अनुसार  जेएससडब्ल्यू स्टील ने बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार को बताया है कि इस राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा  करने, सामान्य कंपनी कामकाज और पूंजीगत खर्च समेत अन्य मद में किया जाएगा।

मुख्य बिंदु

  • JSW ग्रुप अपने डिबेंचर पेश करने जा रही है।
  • गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य।
  • इस राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जायेगा। 
  • JSW स्टील, खनन, ऊर्जा, बुनियादी ढाँचे और सॉफ्टवेयर संबंधित व्यवसाय समूह है।

कंपनी ने कहा, “निदेशक मंडल ने 10,000 सूचीबद्ध, सुरक्षित, विमोचनीय, गैर परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की अनुमति दी है। एक डिबेंचर का मूल्य 10,00,000 रुपये है। इनका कुल मूल्य 1,000 करोड़ रुपये है।”

ज्ञात हो कि डिबेंचर एक तरह का ऋणपत्र है जिसके जरिए कंपनिया अपने व्यापार के लिए आवश्यक पैसा जुटाती है। कंपनिया अगर शेयर जारी करना न चाहे तो वह बैंक से लोन ले सकती है या फिर इस तरह के डिबेंचर्स इशू कर के निवेशकों से कुछ सालो तक अपने लिए पैसा उधार लेती है। इस के बदले में वह निवेशक को निश्चित ब्याज देती है। यह ब्याज कंपनिया दो तरीके से दे सकती है या तो हर साल या फिर परिपक़्व होने पर सभी साल का ब्याज और मूल राशि साथ में।