Arthgyani
होम > न्यूज > Kotak Mahindra Bank का शुद्ध लाभ 1,596 करोड़ रूपये

Kotak Mahindra Bank का शुद्ध लाभ 1,596 करोड़ रूपये

बैंक द्वारा 31 दिसंबर 2019 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही के आंकड़े

कोटक महिंद्रा बैंक भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक है। 1 अप्रैल 2015 से आईएनजी वैश्य बैंक का विलय कोटक महिंद्रा बैंक में हो गया। विलय के बाद यह भारत में कार्य करने वाले निजी क्षेत्र के बैंकों में दूसरा सबसे बड़ा बैंक है |बीते साल बैंकिंग सेक्टर में आये उछाल का लाभ कोटक महिंद्रा को भी मिला है| kotak Mahindra bank द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार उसे 31 दिसंबर 2019 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 1596 का शुद्ध लाभ हुआ है|लाभ के इन आंकड़ों के बाद बैंक की नजर आगामी वर्ष 2020 पर लगी है| बैंक इस वित्तीय वर्ष में भी मुनाफे के ये आंकड़े दोहराना चाहता है|

बैंक ने प्रस्तुत किये आंकड़े:

बैंक द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 1,596 करोड़ रुपये रहा|जबकि 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 1,291 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था|कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 8,077.03 करोड़ रुपये रही| जो कि  एक साल पहले तीसरी तिमाही में उसकी आय 7,214.21 करोड़ रुपये थी| इस बयान में कहा गया है कि 2019-20 की तीसरी तिमाही में उसकी ब्याज से शुद्ध आय 17 प्रतिशत बढ़कर 3,430 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,926 करोड़ रुपये थी|

शुद्ध ब्याज मार्जिन भी बढ़ा:

बैंक के शुद्ध लाभ के साथ ही साथ शुद्ध ब्याज मार्जिन में भी बढ़त आयी है| कोटक महिंद्रा बैंक के आंकड़ों के अनुसार  इस दौरान, बैंक  शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.31 प्रतिशत से बढ़कर 4.69 प्रतिशत हो गया है| एकीकृत आधार पर, बैंक का लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये रहा|जबकि 2018-19 की इसी तिमाही में बैंक ने 1,844 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था| इस दौरान, शुद्ध आय 13,542 करोड़ रुपये रही| 2018-19 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 11,347 करोड़ रुपये था|