Arthgyani
होम > व्यक्तिगत निवेश > LIC जीवन सरल पॉलिसी – योजना, विशेषता, शर्तें

LIC जीवन सरल पॉलिसी – योजना, विशेषता, शर्तें

प्रीमियम की 250 गुना होगी बीमित राशि

भागदौड भारी जिन्दगी की अपरिहार्य आवश्यकता है बीमा|जब बात बीमा की आती है तो LIC के बीमा को निवेशक विशेष तरजीह देते हैं|दुसरे शब्दों में कहें तो भारतीय जीवन बीमा निगम भारतीय निवेशकों की धरना में भरोसे का प्रतीक बन चुकी है|करोड़ों बीमा धारक LIC की विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं|अगर आप भी भविष्य समबन्धित आशंकाओं से जूझ रहे हैं तो LIC जीवन सरल पालिसी बीमा का बेहतरीन विकल्प है|

LIC जीवन सरल बीमा योजना

भविष्य की आशंकाओं एवं वृद्धावस्था कि दुश्चिंताओं को सरल बनाती है LIC जीवन सरल बीमा योजना|ये बीमायोजना धारक को निर्धारित अवधि के दौरान आवश्यक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है|इस योजना में बीमाधारक को डबल डेथ बेनीफिट के साथ प्रीमियम रिटर्न का दोहरा लाभ प्राप्त होता है|इस पालिसी में धारक को बीमा अवधि के साथ ही साथ प्रीमियम चुनने का भी अवसर प्राप्त होता है| पालिसी अवधि के दौरान बीमा धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को बीमित रकम + भरा हुआ प्रीमियम(अतिरिकि प्रेमियम, राइडर प्रीमियम तथा पहले वर्ष के प्रीमियम को छोड़कर) + लॉयल्टी एडिसन्स (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है। बीमा अवधि के पश्चात् जीवित रहने पर निर्धारित भुगतान भी सुनिश्चित किया जाता है|इन्ही विशेषताओं के कारण ये पालिसी विशेष योजनाओं में शामिल की जाती है| LIC जीवन सरल बीमा योजना की सबसे बड़ी विशेषता है इसका लचीलापन|

LIC Jeevan Saral Policy की शर्तें

  1. पॉलिसी धारक अपनी आवश्यकता के अनुसार वार्षिक, मासिक और सालाना की अवधि चुन सकते हैं।
  2. पॉलिसी खरीदते समय धारक की उम्र 18 से लेकर 60 वर्ष होनी चाहिए।
  3. जीवन सरल बीमा की समय सीमा 10 वर्ष से लेकर 35 वर्ष होगी।
  4. इस पॉलिसी के तहत धारक कम प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है,तो वह 10 वर्ष का समय चुन सकता है।
  5. वहीं, ज्यादा प्रीमियम भरना चाहता है, तो वह 35 साल का समय चुन सकता है।
  6. पॉलिसी धारक को 250 रुपए से लेकर 10,000 रुपए के प्रीमियम के भुगतान का लाभ।

LIC जीवन सरल बीमा योजना की विशेषताएँ

LIC जीवन सरल बीमा योजना की सबसे बड़ी विशेषता है इसका लचीलापन|इसकी अन्य प्रमुख विशेषताएँ निम्लिखित हैं|

  1. बीमाधारक को अपनी आवश्यकता के अनुसार  प्रीमियम के भुगतान के चुनाव की छूट|
  2. इस बीमा योजना  के तहत डेथ बेनेफिट, अतिरिक्त प्रीमियम और पहले साल में प्रीमियम के साथ लॉयल्टी एडिशन का लाभ भी मिलता है।
  3. बीमा धारक को मैच्योरिटी बेनेफिट का लाभ भी मिलेगा|
  4. बीमाधारक पॉलिसी को चौथे एवं तीसरे वर्ष में सरेंडर भी कर सकते हैं।
  5. पॉलिसी के अंतर्गत 1 साल से लेकर 3 साल तक के लिए एक्सटेंडिड रिस्क कवर भी शामिल है।
  6. पॉलिसी में निर्धारित  नॉमिनी को डेथ बेनेफिट के रूप में सम एश्योर्ड (250 गुना प्रीमियम) + एक साल के प्रीमियम प्रिमियम रिटर्न और लॉयल्टी एडिशन का लाभ भी प्राप्त होगा।
  7. ये बीमा योजना धारा सेक्शन 80 डी के तहत लाभ से युक्त है। इसके अलावा अवधि पूरी हो जाने पर बिमित रकम पर भी इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान है|