Arthgyani
होम > न्यूज > L&T ने प्राप्त किया वैश्विक अनुबंध

L&T ने प्राप्त किया वैश्विक अनुबंध

स्वीडिश फर्म डोमेटिक के साथ हुआ करार

भारत की बुनियादी ढांचा (इंफ्रास्ट्रक्चर) निर्माण कंपनी L&T ने प्राप्त किया वैश्विक अनुबंध|एल एंड टी की आईटी शाखा ने ये सूचना दी|इंफ्रास्ट्रक्चर की मशहूर कंपनी L&T ने सोमवार को अपने आधिकारिक बयान में बताया कि उसने स्वीडिश फर्म डोमेटिक से एक बहुवर्षीय इंजीनियरिंग सेवा अनुबंध हासिल किया है| बता दें बहु चर्चित स्वीडिश फर्म डोमेटिक दुनिया भर में मोबाइल संबंधित समाधान प्रदान करती है।

क्या कहा बयान में?

कर्नाटक के बंगलुरू स्थित एल एंड टी टेक्नॉलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (एलटीटीएस) ने यहां एक बयान में कहा, “हमने डोमेटिक के वैश्विक ग्राहकों के लिए उत्पादों को विकसित व डिजाइन करने के लिए चेन्नई में एक ग्लोबल इंजीनियरिंग सेंटर की स्थापना की है।”विदित हो कि भारतीय सॉफ्टवेयर विक्रेता ने हाल ही में डोमेटिक को उसके उत्पाद को उन्नत करने में मदद एवं उत्पादों के परीक्षण और सत्यापन के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया है।

स्वीडिश फर्म डोमेटिक ने कहा :

L&T के साथ हुए अनुबंध से उत्साहित स्वीडिश फर्म डोमेटिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी|इस अवसर पर डोमेटिक के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एंटोन लुंडक्विस्ट ने कहा, “हमारी विकास योजना में नए उत्पाद और बाजार क्षेत्र शामिल हैं।हम वर्तमान एवं नई आपूर्ति आधार के साथ करीबी सहयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।हम बाजार में तेजी से बदलाव,नई उम्मीदों के साथ नई पीढ़ी, कनेक्टिड उत्पादों और सेवाओं, विद्युत एवं ऊर्जा,नवीकरणीय ऊर्जा और टिकाऊ उत्पादों की मांग देख रहे हैं।” भारतीय बाजारों में उत्पन्न नई मांगों को पूरा करने के लिए डोमेटिक अपनी इंजीनियरिंग सेवाओं व विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा। इस साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए  L&T की आईटी शाखा एलटीटीएस की वैश्विक प्रमुख सीमा घनेकर का कहना है कि इंजीनियरिंग में डिजिटल तकनीक बढ़ रही हैं।आशा है हम भविष्य में भी इस प्रकार के उपयोगी अनुबंध प्राप्त करते रहेंगे|जिसके लिए हमें अपनी तकनीकी दक्षता को और ऊंचाइयों तक पहुंचाना होगा|