Arthgyani
होम > न्यूज > Sarkari Naukri: मध्यप्रदेश में 30 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri: मध्यप्रदेश में 30 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में खाली पड़े विभिन्न सरकारी विभागों के 30 हजार पदों पर भर्तियां करने का ऐलान क‍िया है।

Sarkari Naukri की तलाश में दिन रात तैयारी कर रहे हुए युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में खाली पड़े विभिन्न सरकारी विभागों के 30 हजार पदों पर भर्तियां करने का ऐलान क‍िया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए खुद Professional Examination Board, MPPSC और विभागीय स्तर पर की जाने वाली प्रक्रिया को लेकर चर्चा करने को कहा है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खाली पड़े पदों को भरने के लिए गृह विभाग ने लोक निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों को नया ब्लू प्र‍िंट बनाने को कहा है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश सभी विभागों को दिए हैं।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

खबरों की मानें तो वर्तमान में गृह विभाग के तहत पुलिस कांस्टेबल के 3272 पद, किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 863 पद, गृह विभाग में आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद, राजस्व निरीक्षक के 372 पद, कौशल संचालनालय में ITI प्रशिक्षण अधिकारी के 302 पद शामिल हैं। इसके अलावा, शीघ्र लेखक, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सांख्यिकी अधिकारी और भृत्य, चौकीदार, वार्ड बाय, क्लीनर, वाटरमैन कुक जैसे पदों की भर्ती की जानी है। जिनके आवेदन ऑनलाइन प्रक्र‍िया के तहत जल्द मांगे जा सकते हैं।

ये हैं जरूरी मापदंड

मध्यप्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वैकेंसी हैं, जो PEB द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद सामने आएंगी। साथ ही उन पदों की योग्यता के अनुरूप अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभागों द्वारा भर्तियों से संबंधित पूरी जानकारी एमपी ऑनलाइन के जरिए PEB और MPPSC की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।