Arthgyani
होम > न्यूज > व्यापार समाचार > Real Estate: मुंबई, पुणे और नागपुर समेत इन शहरों में घर लेना होगा बेहद सस्ता, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Real Estate: मुंबई, पुणे और नागपुर समेत इन शहरों में घर लेना होगा बेहद सस्ता, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

कोरोना की मार झेल रहे रियल एस्टेट (Real Estate) मार्केट में जान फूंकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बीते रोज बुधवार को एक बड़ा फैसला क‍िया है।

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश के हर सेक्टर में मंदी का दौर चल रहा है। जिन्हें दोबारा खड़ा करने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी प्रयास कर रही हैं। ऐसे में कोरोना की मार झेल रहे रियल एस्टेट (Real Estate) मार्केट में जान फूंकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बीते रोज बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे Real Estate मार्केट के साथ आम लोगों को भी काफी फायदा होने वाला है।

Maharashtra Government ने बीते रोज हाउसिंग यूनिट्स पर स्टाम्प ड्यूटी में 3 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि Stamp Duty में 3 फीसदी की यह कटौती 1 सितंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक लिए है। वहीं, साल 2021 में यह कटौती 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक 2 फीसदी होगी। बता दें, महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह फैसला बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है।

घर खरीदने के लिए देनी होगी अब इतनी Stamp Duty

वर्तमान में महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर और नाशिक में घर के खरीदने के लिए 5 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी और अन्य जगह 6 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी चुकाना होती थी। हालांकि, अब राज्य सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र में अब घर खरीदना लोगों के लिए काफी सस्ता हो जाएगा। वहीं, घर खरीदने वालों को अब स्टाम्प ड्यूटी 5 फीसदी की बजाय 2 फीसदी देनी पड़ेगी।

सरकार के इस फैसले से बदलेंगे Real Estate के दिन

लॉकडाउन के बाद लगातार घाटे में चल रहे Real Estate मार्केट में सरकार के इस कदम से अब दोबारा चमक आने की उम्मीद है। रियल एस्टेट के जानकारों का मानना है कि सरकार के इस फैसले से त्योहारी सीजन में घर खरीदने वालों की मांग बढ़ेगी। Maharashtra Government के इस कदम से मुंबई, पुणे जैसे रियल एस्टेट बाजार को सबसे अधिक फायदा हो सकता है।