Arthgyani
होम > लोन > गोल्ड लोन > मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें

Manappuram Gold Loan – मणप्पुरम गोल्ड लोन

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड मूलतः केरल के त्रिचुर की एक फाइनेंस कंपनी है। जिसे 1949 में स्थापित किया गया था। जिसके प्रमुख उत्पाद Gold Loan, मनी ट्रांसफर, एसएमई फाइनेंस और वाणिज्यिक वाहन ऋण हैं।

सोना पूरी दुनिया में समृद्धि के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक है। भारतीयों के लिए सोना बहुमूल्‍य संपत्‍त‍ि के साथ संस्‍कृति का एक प्रतीक है, जिसको लेकर कई मान्‍यताएं हैं। वैश्विक स्‍तर पर सोना अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ के रूप में देखा जाता है। साथ ही संकट के काल में सोने को हमेशा वित्‍त‍ीय आधार बनाया गया है, जिसके चलते हमेशा इसकी कीमतों में बढ़ोत्‍तरी देखी गई है। कोरोना के इस संकट के काल में भी सोना अपने उच्‍चतम स्‍तर पर है। यदि कोरोना महामारी के इस दौर में आप Gold Loan लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद सही समय है। बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में Gold Loan की लिमिट को 75 फीसदी बढ़ाकर 90 फीसदी कर दिया है, जिससे सोने के मूल्‍य का अब 90 फीसदी तक कर्ज लिया जा सकेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में Gold Loan की लिमिट को 75 फीसदी बढ़ाकर 90 फीसदी कर दिया है, जिससे सोने के मूल्‍य का अब 90 फीसदी तक कर्ज लिया जा सकेगा।

कहां से लें गोल्‍ड लोन? – How to get Gold Loan?

Gold Loan लेने के वक्‍त कई तरह सवाल दिमाग में आते हैं। जिसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिस बैंक या संस्‍था से हम अपने बेहद कीमती गहनों को गिरवी रखकर लोन ले रहे हैं, क्‍या वह विश्‍वसनीय तो है? क्‍या आपका सोना वहां सुरक्षित रहेगा। इसलिए हम आज आपको उस Gold Loan प्रदाता संस्‍थान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने गोल्‍ड लोन के क्षेत्र में एक विश्‍वसनीय स्‍थान प्राप्‍त कर लिया है। बता दें, वह कोई और नहीं बल्‍कि मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड है।

कब हुई थी Manappuram Finance Limited की शुरूवात

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड मूलतः केरल के त्रिचुर की एक फाइनेंस कंपनी है। जिसे 1949 में स्थापित किया गया था। जिसके प्रमुख उत्पाद Gold Loan, मनी ट्रांसफर, एसएमई फाइनेंस और वाणिज्यिक वाहन ऋण हैं। यह कंपनी पिछले 71 वर्षों इस क्षेत्र में लोगों का लोन मुहैया करा रही है, इसलिए इसमें धोखाधड़ी का कोई जोखिम नहीं है। साथ ही इसके ब्रांच आज लगभग भारत के सभी क्षेत्रों में है।

क्या है Manappuram Gold Loan?

Gold Loan यानी सोने के खिलाफ ऋण। आम शब्‍दों में कहें.. जिस बैंक या संस्‍था के यहां आप अपना सोना गिरवी रखते हैं तो आपको उतने सोने के मूल्य के अनुसार एक निश्चित राशि दी जाती है। बैंक या संस्‍था आपके सोने को सुरक्षा में रखती है और जब भी आप लोन वापस करते हैं यह जब लोन की पूरी रकम चुकता हो जाती है तो आपको अपना सोना वापस मिल जाता है।

Manappuram Gold Loan पर ब्याज दर

Manappuram Gold Loan पर ब्‍याज अलग-अलग समय सीमा के लिए भिन्‍न-भिन्‍न होती है। वैसे, Manappuram Gold Loan की न्‍यूनतम ब्‍याज दर 12 फीसदी से शुरू होकर अधकितम 29 फीसदी तक होती है। साथ ही समय सीमा के पहले लोन चुकाने पर ब्‍याज दर में छूट भी प्राप्त होती है।

19 मार्च 2020 के मुताबिक ब्‍याज दर

  • ब्याज दर  – 12 प्रतिशत से लेकर 29 प्रतिशत तक
  • कार्यकाल – 90 से 365 दिन तक
  • ऋण राशि – 5,000 रूपए से लेकर 1.5 करोड़ रुपए तक

Interest Rate as on 19 March, 2020

  • Interest Rate – 12% to 29%
  • Period – 90 to 365 Days
  • Loan Amount – Rs. 5,000 to Rs. 1.5 Crore

Manappuram Gold Loan Period

मणप्पुरम गोल्ड लोन शोर्ट पीरियड के लिए गोल्ड लोन प्रदान करने के लिए जाना जाता है। जिसकी अधिकतम अवधि 12 माह है।  इसी वजह से यह गोल्ड लोन पर अपेक्षकृत थोड़ी उंची इंटरेस्ट रेट वसूलता है।

Manappuram Gold Loan प्रति ग्राम दर – Gold Loan Per Gram

Manappuram Gold Loan 5,000 रुपए से लेकर 1.5 करोड़ रुपए तक का लिया जा सकता है। साथ ही Gold Loan की मात्रा शुद्धता के साथ–साथ सोने के आभूषण की मात्रा पर भी निर्भर करती है। सोने की मार्केट वैल्‍यू के अनुसार लोन प्रति ग्राम दर बदलती भी रहती है। सामान्‍यत: देखा गया है कि 2500 रुपए प्रति ग्राम से 3000 रुपए प्रति ग्राम की दर से लोन प्राप्त होता है।

मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) interest

Manappuram gold loan rate अलग अलग अवधियों के लिए अलग-अलग चार्ज किया जाता है। ऐसे मणप्पुरम गोल्ड लोन का बेस इंटरेस्ट रेट 14% है, लेकिन अवधि के अनुसार यह 29% तक इंटरेस्ट भी वसूलता है। अवधि अधिक रहने से इंटरेस्ट रेट में छूट प्राप्त होती है।

Manappuram Gold Loan Requirements:

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष।
  3. आवेदक को अपने सोने का मालिक होना चाहिए।
  4. सोने के आभूषण की शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
  5. आवेदक के पास कम से कम 10 ग्राम से अधिक सोने का वजन होना चाहिए।

Manappuram Gold Loan Required Documents:

Manappuram Gold Loan का लाभ उठाने के लिए, लोन आवेदक को अपने आवेदन को पूरा करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे।

  1. पासपोर्ट
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. निवास प्रमाण
  6. दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ

अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है तो आपको अन्य कागजातों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अन्यथा आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशनकार्ड, job कार्ड आदि को दिखा कर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

How to apply for Manappuram Gold Loan?  गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

Offline Process: 

  1. Manappuram Gold Loan के लिए निकटतम शाखा से संपर्क करें।
  2. मणप्पुरम से जुड़े आवश्‍यक दस्‍तावेज और गोल्‍ड से जुड़ी स्‍कीम्‍स से जुड़ी जानकारी हासिल करें।
  3. ऑफिस द्वारा दिए गए आवेदन को सही दस्‍तावेजों को संलग्‍न करें।
  4. सभी औपचारिक प्रक्रि‍यों के बाद अपना सोना संस्‍था के दें। साथ ही अनुमोदित गोल्‍ड लोन हासिल करें।

Online Process to apply for Manappuram Gold Loan:

  1. Manappuram Gold Loan के लिए निकटतम शाखा से संपर्क करें।
  2. Gold Loan से जुड़े आवश्‍यक दस्‍तावेज और गोल्‍ड से जुड़ी स्‍कीम्‍स की जानकारी हासिल करें।
  3. ऑफिस द्वारा दिए गए आवेदन को सही से भरें और दस्‍तावेजों को संलग्‍न करें।
  4. सभी औपचारिक प्रक्रि‍यों के बाद अपना सोना संस्‍था को दें। साथ ही अनुमोदित गोल्‍ड लोन हासिल करें।

मणप्पुरम के Online Gold Loan के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट की लिंक manappuram.com से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

  • Online Gold Loan सेवा के लिए रजिस्टर करें और अपने बचत बैंक खाते को लिंक करें।
  • KYC ऑनलाइन किया जाएगा।
  • अनुमोदित ऋण राशि आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी।

Manappuram Gold Loan में आपके द्वारा गिरवी रखे Gold की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किया जाता है। आपके गिरवी रखे Gold को मजबूत लॉकर में सुरक्षित रूप से रखा जाता है। साथ ही आपके द्वारा गिरवी रखे Gold को बीमा से भी सुरक्षा प्रदान की जाती है।