Arthgyani
होम > न्यूज > स्टार्टअप्स > MSME: बिजनेस करने के लिए सरकार देगी 5 लाख रुपए, ऐसे करना होगा अप्लाई

MSME: बिजनेस करने के लिए सरकार देगी 5 लाख रुपए, ऐसे करना होगा अप्लाई

'लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यमों' को उबारने और उनको एक नया रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 5 लाख रुपए की आर्थ‍िक मदद करने का ऐलान किया है।

कोरोना महामारी के इस संकट काल में ‘Micro, Small and Medium Enterprises’ यानी ‘लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यमों’ को बचाने के लिए लगातार काम कर रही है। आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरूवात करने के साथ ही सरकार ने MSME को उबारने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के इमरजेंसी लोन और 20 हजार करोड़ रुपए के फंड की व्यवस्था की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कई नीतिगत बदलाव भी किए हैं, जिससे करीब 2 लाख मध्यम और छोटे उद्यमियों को फायदा मिलेगा।

यह किसी से छुपा नहीं है कि MSME का देश की जीडीपी और इकोनॉमी में बड़ा योगदान है। इस सेक्टर में ही देश की आधी आबादी को रोजगार मिलता है, जिससे उनके पालन पोषण होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक विशेष योजना शुरू की है। जिसका उद्देश्य प्रदेश के ‘लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यमों’ को संबल प्रदान करना है।

MSME को उबारने के लिए यूपी सरकार देगी आर्थ‍िक मदद

‘लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यमों’ को उबारने और उनको एक नया रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 5 लाख रुपए की आर्थ‍िक मदद करने का ऐलान किया है। सरकार द्वारा दी गई इस आर्थिक मदद से ‘लघु और मध्यम उद्यमी’ अपने उत्पाद की क्वालिटी में सुधार और उसकी मार्केटिंग कर सकेंगे। दरअसल, यूपी सरकार ने यह घोषणा अपनी स्टार्टअप नीति 2020 की तहत की है।

ऐसे मिलेगा MSME को 5 लाख का लोन

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार के मुताबिक राज्य का आईटी एंड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विभाग नए स्टार्ट अप्स और MSME की आर्थिक मदद के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के साथ काम कर रहा है। जिसके चलते आईटी विभाग की मदद से प्रदेश जिलों में ऑनलाइन उद्योग केन्द्र बनाए गए हैं। जहां ‘लघु और मध्यम उद्यमियों’ को इन्हीं जिला उद्योग केन्द्रों में ऑनलाइन आवेदन देना होगा। आवेदन के 72 घंटे बाद ही उन्हें सुविधाएं मिलने लगेंगी।