Arthgyani
होम > योजना > National Service Scheme in Hindi – राष्ट्रीय सेवा योजना

National Service Scheme in Hindi – राष्ट्रीय सेवा योजना

राष्ट्रीय सेवा योजना का उदेश्य है युवा छात्रों को सम्मान देना

राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) युवा शक्ति को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत होनहार युवाओं के सम्मान के लिए चलाई गई है। स योजना के तहत युवाओं को सभी गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। युवा खिलाड़ियों को खेल के सारे उपकरण मुहैया कराये जायेंगे।

इस योजना में बारहवीं कक्षा से ले कर विश्वविधालय तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का उदेश्य है युवा छात्रों को सम्मान देना और उनको सामुदायिक सेवा देने के लिए अनुभव देना। इस योजना से सरकार चाहती है। समाज में सब मिल कर रहें सब आपस में एक दुसरे की इज्जत करें। इन सब को ले कर सरकार हर वर्ग के छात्रों को इस सेवा के तहत अनुभव देने का काम करेगी।

National Service Scheme के स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड में भी लेते हैं हिस्सा  

इस योजना के तहत नए नए आयोजन किये जायेंगे जिसमे युवा भाग लेंगे और आपस में मेलजोल बढ़ाने का काम करेंगे। ये आयोजन कम से कम 7 दिन का होगा। इस योजना के तहत कम से कम 1500 से ज्यादा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भाग लेते हैं। इस आयोजन में लड़कियां भी बढ़ चढ़  कर भाग लेती हैं। इस आयोजन को हिमालयी और अरुणाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के शिवर भी लगाये जाते हैं ये शिवर दिल्ली में लगाए जाते हैं। इस शिवर की तारीख 1 जनवरी से 31 जनवरी तक होती है। इस दल का दस्ता गणतंत्र की परेड में भी हिस्सा लेता है। ये आयोजन राज्य और केंद्र सरकार के मेलजोल से हर साल 12 से 16 जनवरी के बीच बनाया जाता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) से जुड़ने के लिए स्कूल कॉलेज में करें संपर्क

राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लिए युवाओं को अपने अपने स्कूल कॉलेज में संपर्क करना पड़ेगा। आप के स्कूल कॉलेज में जो भी राष्ट्रीय सेवा योजना कर्यक्रम का अधकरी होगा उस से मिल कर आप इस योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं।  इस योजना का लाभ सिर्फ पंजीकृत युवाओं को ही मिलेगा।

इस योजना के साथ लडकियां भी जुड़ सकती है।  इस योजना के साथ जुड़ने पर आप को 240 घंटे की सामाजिक सेवा प्रदान करनी होगी।  और इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक को 20 घंटे और सामुदायिक सेवा के लिए 100 घंटे अनुवार्य हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगती है।

सरकारी योजना २०२०

अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बचत लैंप योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
दीन दयाल विकलांग पुनर्वास योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सम्पूर्ण ग्राम रोजगार योजना
ग्रामीण भंडारण योजना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
इंदिरा आवास योजना स्वावलंबन
समन्वित बाल विकास सेवाएं सुकन्या समृद्धि योजना (बालिका समृद्धि योजना)
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना पशुधन बीमा योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना HRIDAY – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना अन्त्योदय अन्न योजना
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम