Arthgyani
होम > न्यूज > JSW स्टील का होगा भूषण स्टील, NCLAT ने दी मंजूरी

JSW स्टील का होगा भूषण स्टील, NCLAT ने दी मंजूरी

दिवालिया भूषण पावर एंड स्टील (BPSL) के अधिग्रहण के लिए JSW स्टील की 19,700 करोड़ रुपए की बोली को सोमवार को मंजूरी दे दी

साल 2017 से दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रहे भूषण स्टील पावर एंड स्टील (BPSL) को आखिरकार JSW स्टील हाथों सुपुर्दगी का रास्ता साफ़ हो गया| नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने दिवालिया भूषण पावर एंड स्टील (BPSL) के अधिग्रहण के लिए JSW स्टील की 19,700 करोड़ रुपए की बोली को सोमवार को मंजूरी दे दी|

ट्रिब्यूनल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला जारी रख सकता है, लेकिन नयी प्रमोटर कंपनी JSW स्टील इससे प्रभावित नहीं होगी|

NCLT पहले ही दे चूका है मंजूरी 

भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच ने कहा कि दिवालिया प्रक्रिया के दौरान बीपीएसएल की जो आय हुई वह JSW को दी जाएगी| अपीलेट ट्रिब्यूनल ने ऑपरेशनल क्रेडिटर्स की ज्यादा राशि की मांग वाली याचिकाएं भी खारिज कर दीं| ज्ञात हो कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) JSW की बोली को पहले ही मंजूरी दे चुका था| लेकिन, BPSL के पूर्व प्रमोटरों के खिलाफ चल रहे बैंक घोटाले के मामले में ED ने पिछले साल 10 अक्टूबर को BPSL की 4,025 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच की थीं| JSW स्टील ने इस कार्रवाई को अपीलेट ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी|  ट्रिब्यूनल ने 14 अक्टूबर को ED को निर्देश दिए कि अटैच संपत्तियां तुरंत रिलीज की जाएं|

26 जुलाई 2017 को BPSL की दिवालिया प्रक्रिया हुई थी शुरू 

ED का का कहना था कि वह प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत BPSL की संपत्तियां अटैच कर सकता है| जबकि, कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री कह चुकी थी कि ED ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि BPSL दिवालिया प्रक्रिया में है| NCLT ने 26 जुलाई 2017 को BPSL के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू की थी| कंपनी के प्रमुख कर्जदाता बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने याचिका दायर की थी|