Arthgyani
होम > न्यूज > निकेल की कीमत पहुंची 916 रूपये प्रति किलोग्राम

निकेल की कीमत पहुंची 916 रूपये प्रति किलोग्राम

निकेल में 9.30 रूपये की तेजी देखने को मिली

शेयर बाजार में काफी कुछ देखने को मिला है। काफी उतार चढाव आये हैं। कोरोनो वायरस के चलते भी शेयर बाजार ने काफी निराश किया है। कभी निवेशकों के चेहरे पे ख़ुशी तो कभी निराशा देखने को मिली है। लेकिन इसी के बीच हाजिर बाजार की बढती हुई मांग को देखते हुए निकेल ने काफी तेजी दिखाई है।

निकेल पे सट्टा लगाने वालों ने सट्टे की सीमा को बढाया है। जिसके कारण निकेल में 9.30 रूपये की तेजी देखने को मिली। फिलहाल निकेल की कीमत 916.10 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो फरवरी महीने में डिलीवरी अनुबंध के भाव की बात करें तो 9.30 या 1.03 बढ़त बनायी है। इस बाव के लिए 30 लाट के लिए ही काम हुआ था।

मार्च में 10 रूपये की बनाई थी बढ़त 

निकेल की हम अगर मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध भाव 10 रूपये या 1.9 प्रतिशत की बढ़त बनाते हुए 928.50 रूपये प्रति किलोग्राम पर रहा था। इसके लिए 3,285 लाट पर कारोबार हुआ था। जाहिर है निकेल की मांग के बढ़ने के कारण निकेल के वायदा भाव में तेजी आई है। हाजिर बाजार में बढती मांग के चलते निकेल ने बाजार में तेजी पकड़ी है।

एक झलक: 

  • शेयर बाजार में काफी कुछ देखने को मिला है।
  • काफी उतार चढाव आये हैं।
  • कोरोनो वायरस के चलते भी शेयर बाजार ने काफी निराश किया है। कभी निवेशकों के चेहरे पे ख़ुशी तो कभी निराशा देखने को मिली है।
  • लेकिन इसी के बीच हाजिर बाजार की बढती हुई मांग को देखते हुए निकेल ने काफी तेजी दिखाई है।
  • निकेल पे सट्टा लगाने वालों ने सट्टे की सीमा को बढाया है।
  • जिसके कारण निकेल में 9.30 रूपये की तेजी देखने को मिली।
  • फिलहाल निकेल की कीमत 916.10 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
  • निकेल की हम अगर मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध भाव 10 रूपये या 1.9 प्रतिशत की बढ़त बनाते हुए 928.50 रूपये प्रति किलोग्राम पर रहा था।
  • जाहिर है निकेल की मांग के बढ़ने के कारण निकेल के वायदा भाव में तेजी आई है।
  • हाजिर बाजार में बढती मांग के चलते निकेल ने बाजार में तेजी पकड़ी है।