Arthgyani
होम > न्यूज > National Testing Agency ने जारी की यूजीसी नेट और डीयू एंट्रेंस समेत कई परीक्षाओं की तारीखें, देखें पूरा शेड्यूल

National Testing Agency ने जारी की यूजीसी नेट और डीयू एंट्रेंस समेत कई परीक्षाओं की तारीखें, देखें पूरा शेड्यूल

National Testing Agency ने UGC NET के साथ इग्नू ओपन मैट और पीएचडी, दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम और आईसीएमआर एआईईईए 2020 परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा कर दी है।

यदि आप UGC NET की तैयारी कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है। गौरतलब है कि देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जून 2020 में होने वाली UGC NET परीक्षा को टाल दिया गया था। हालांकि, अब National Testing Agency ने UGC NET 2020 की परीक्षा कराने को लेकर अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से UGC NET की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर मास्क और दस्ताने पहनने होंगे।

National Testing Agency ने UGC NET के साथ इग्नू ओपन मैट और पीएचडी, दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम और आईसीएमआर एआईईईए 2020 परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा कर दी है। जिसके शेड्यूल को National Testing Agency की वेबसाइट nta.ac.in पर आप देख सकते हैं।

ये है National Testing Agency का पूरा एग्जाम शेड्यूल

National Testing Agency

National Testing Agency के नए शेड्यूल के मुताबिक UGC NET की परीक्षा 16-18 से 21-25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम 6 से 11 सितंबर तक होंगे। वहीं, ऑल इंडिया आयुष पीजी का एंट्रेंस टेस्ट 28 सितंबर को और आईसीएमआर एआईईईए 2020 परीक्षा 7 और 8 सितंबर तक होंगी। एनटीए के शेड्यूल के मुताबिक इग्नू ओपन मैट की परीक्षा 15 सितंबर को और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम की तारीख 4 अक्टूबर तय की गई है।

परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी दिशानिर्देश

1. परीक्षार्थी के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है।
2. कैंडिडेट को पानी की बोतल, सेनेटाइजर की एक बोतल लाना अनिवार्य है।
3. थर्मो गन से परीक्षार्थी के शरीर का तापमान चेक किया जाएगा। सामान्य होने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जायगी।
4. यदि परीक्षार्थी में कोविड19 संक्रमण या उसके लक्षण आदि दिखाई देते हैं तो उसे परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
5. कैंडिडेट को फोटो पहचान प्रमाण पत्र के साथ यूजीसी नेट या संबंधित एग्जाम का एडमिट कार्ड साथ लाना होगा।