Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना प्रभाव: सरकार ने Paracetamol के निर्यात पर लगाई रोक

कोरोना प्रभाव: सरकार ने Paracetamol के निर्यात पर लगाई रोक

दवाइयों के निर्माण में इस्तेमाल आने वाले कच्चे माल के आयात में कमी से मूल्य में हुई बेतहाशा वृद्धि

कोरोना वायरस के बढ़ते दायरे से भारत सहित पूरा विश्व चिंतित है और इसी के प्रभाव में आकर बुखार-सर दर्द में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली दवा पैरासिटामोल के मूल्य में इतनी वृद्धि हो गई कि अंततः भारत सरकार को पैरासिटामोल के निर्यात पर रोक लगानी पड़ी| ज्ञात हो कि विगत कुछ हफ़्तों में पैरासिटामोल का मूल्य बढ़ते-बढ़ते आसमान को छूने लगा है| सरकार के निर्यात प्रतिबंध के निर्णय से संभावना है कि पैरासिटामोल के मूल्य में फिर से नरमी आएगी|

पैरासिटामोल सहित कई दवाइयों के दाम बढ़ें 

जानकारी के लिए बताते चलें कि पैरासिटामोल के मूल्य वृद्धि में सिर्फ कोरोना का डर ही शामिल नहीं है, बल्कि चीन से दवाइयों के लिए कच्चे माल के आयात में आई भारी कमी भी एक वजह है| इन सब कारणों की वजह से 130 रूपए में मिलने वाला पैरासिटामोल कुछ ही दिनों में 190 रूपए/डब्बा में बिकने लगा है| ज्ञात हो कि पैरासिटामोल के कच्चे माल के दाम में विगत हफ़्तों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और यह दोगुने से भी ज्यादा पर पहुंच चूका है| मजबूरन दवा निर्माता कंपनियों को दवाइयों के मूल्य में वृद्धि करनी पड़ रही है|

चीन के साथ व्यापार में भारत बरत रहा सावधानी  

ऐसा नहीं है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से सिर्फ आयात ही प्रभावित हुआ है, जानकारी के अनुसार चीन को निर्यात होने वाला कपास और जीरा का भाव विगत कुछ दिनों में बहुत कम हुआ है| इसके पीछे कारण यह है कि भारत सरकार ने सावधानी बरतते हुए चीन के साथ व्यापार में बहुत ही सावधानी बरत रही है|

कोरोना के दो नए केसे आए सामने 

मगर विगत दिनों की घटनाएं देखने से लग रही हैं कि अन्य माध्यमों से भी कोरोना के मरीज भारत में प्रवेश किए हैं, जैसे कि कल दिल्ली और तेलांगना में दो नए मरीजों की पहचान हुई है, जो इटली और ईरान के रास्ते भारत आए थे| इसलिए सरकार को अंतर्राष्ट्रीय मार्गों से आने वाली सभी जहाजों के यात्रियों की स्क्रीनिंग अच्छे से करनी चाहिए|

जो भी पैरासिटामोल के निर्यात पर रोक लगा कर भारत सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है, और इसके प्रभाव से आम मरीजों को थोड़ी राहत मिलेंगी|