Arthgyani
होम > न्यूज > Patanjali ने किया बड़ा ऐलान! क्या बनेगी भारत की No.1 FMCG?

Patanjali ने किया बड़ा ऐलान! क्या बनेगी भारत की No.1 FMCG?

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर नई दुकान का उद्घाटन केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी करने जा रहे हैं

रूचि सोया के अधिग्रहण के बाद Patanjali एक बार फिर से बड़ा धमाका करने के प्रयास में है| योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी कंपनी Patanjali का कारोबार बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है| पतंजलि अब एयरपोर्ट पर अपने स्टोर शुरू करने की योजना बना रही है|

विदित हो कि कंपनी ने देशभर के एयरपोर्ट पर अपना स्टोर खोलने के लिए ‘JHS स्वेन्दगार्ड रिटेल वेंचर्स’ के साथ भागीदारी की है| यह जानकारी Patanjali आयुर्वेद ने दी है| ज्ञात हो कि ‘JHS स्वेन्दगार्ड लैबोरेटरीज’ की अनुषंगी ‘JHS स्वेन्दगार्ड रिटेल वेंचर्स’ की नई दिल्ली, रायपुर और चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर चार दुकानें पहले से ही मौजूद हैं|

कोलकाता, बेंगलुरू और मुंबई के एयरपोर्ट्स पर जल्द खुलेंगे पतंजलि स्टोर्स

कंपनी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर पांचवीं दुकान खोल रही है| IGI एयरपोर्ट की यह दुकान पंतजलि समूह के साथ संयुक्त उद्यम के तहत बुधवार यानी आज खोली जा रही है| इसके बाद जल्द कोलकाता, बेंगलुरू और मुंबई हवाई अड्डे पर भी दुकान खोली जाएंगी|

केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री करेंगे स्टोर का उद्घाटन

JHS स्वेन्दगार्ड लैबोरेटरीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निखिल नंदा ने कहा कि Patanjali के साथ इस भागीदारी के तहत हम देश के सभी एयरपोर्ट पर पंतजलि स्टोर का व्यापक नेटवर्क स्थापित कर रहे हैं| हमारा प्रयास आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना और ब्रांड पंतजलि को सभी यात्रियों के लिये सुलभ कराना है| उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर नई दुकान का उद्घाटन केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी करने जा रहे हैं|

HUL को टक्कर दे रही है पतंजलि

न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार Patanjali आयुर्वेद आज देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों को टक्कर दे रही है| महज एक दशक पुरानी इस कंपनी ने 80 सालों से भारत में मौजूद हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) की नींव हिला कर रख दी है| योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा स्थापित पतंजलि आयुर्वेद का कारोबार वित्त वर्ष 2019 में 10,561 करोड़ रुपए रहा| यह HUL की बिक्री का एक तिहाई है| पतंजलि की सफलता के पीछे कई कारण हैं|