Arthgyani
होम > न्यूज > PM Street Vendors Aatmnirbhar Yojna in Hindi

जानें PM SVA Nidhi Yojna में Rs. 10, 000 तक के लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

PM Street Vendor Atma Nirbhar Yojna 50 लाख से अधिक फूटकर दुकानदारों और सड़कों पर सामान बेच रहे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। सरकार की यह योजना कोरोना से प्रभावित व्यवसाय को पुनः मूर्त रूप में लाने की एक बेजोड़ कोशिश है।

PM SVA Nidhi Yojna  के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सड़कों के किनारे और ठेले आदि पर दुकानदारी करने वाले बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपए लोन ले सकते हैं। साथ ही सरकार इस लोन को चुकाने के लिए एक साल का समय दे रही है, जिसे क़िस्त में चुकाया जा सकता है। लोन को समय पर चुकाने वाले Street Vendors को 7% ब्याज “Subsidy” के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा।

50 लाख से अधिक छोटे और फूटकर व्यापारियों को मिलेगा लाभ

सरकार की इस योजना से कम-से-कम 50 लाख रेहड़ी पटरी वालों को इसका फायदा मिलेगा। स्वनिधि योजना का लाभ उन सभी छोटे लघु-व्यापार करने वालों को मिलेगा जो सड़कों आदि पर रेहड़ी और फुटपाथ पर सामान बेचते हैं। कोविड-19 को देखते हुए लॉकडाउन के कारण इन सभी अस्थायी व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। PM Street Vendor’s Yojna को आत्मनिर्भर भारत मॉडल की ओर एक कदम बताया जा रहा है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ठेले और फुटपाथ पर दुकानदार चलाने वाले व्यवसाइयों को कर्ज देने के लिए इस योजना के लिए सरकार ने ₹5000 करोड़ का बजट रखा है।

PM SVA Nidhi Yojna में आवेदन कैसे करें – How to Apply for Loan in PM SVA Nidhi Yojna

अगर आप प्रधानमंत्री स्ट्रीट आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पूंजी लेना चाहते हैं pmsvanidhi.mohua.gov.in पर विजिट करे| आप इसके लिए बैंकों में ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले आवेदक (Street Vendors) pmsvanidhi.mohua.gov.in पर आएं। यहां आपको आपके कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज दिखेगा।
  2. यहां आपको Planning to Apply for Loan का विकल्प दिखेगा। यहां क्लिक करें। फिर Planning to Apply for Loan के अंदर दिए गए सभी 3 स्टेप्स को ध्यान से पड़े और फिर View More के बटन पर क्लिक करें|
  3. दूसरे पेज पर View/ Download Form का विकल्प दिखाई देगा। वहां क्लिक करें।  क्लिक करने पर आपके सामने स्क्रीन पर PM SVA Nidhi Yojna में आवेदन के लिए एक ‘पीडीएफ फॉर्म’ खुलेगा।
  4. आप इस पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर लें। इसके बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भर दें।
  5. आवेदन में आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे। फॉर्म में सभी जानकारियां भरने और दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद एक बार चेक कर लें और सेव कर दें। इसका एक प्रिंट अपने पास रख लें ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो। अब इस प्रिंट को बताए गए संस्थानों में जमा कर दें।
  6. लोन एप्लीकेशन स्वीकार होने के बाद आपके खाते में तीन किश्तों में पैसा Bank Account मैं Deposit किया जायेगा|

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लोन देने वाली संस्थानों की लिस्ट (Lenders List of PM SVA Nidhi Yojna)

आप वेबसाइट पर उधारदाताओं की सूची देख सकते हैं। सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।(जैसा कि ऊपर बताया गया)। वेबसाइट के होमपेज पर नीचे की ओर View More के विकल्प को चुनना होगा। अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां आपको Lenders List का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करके आप लोन देने वाली संस्थाओं की सूची देख सकते हैं।

अपना सर्वेक्षण स्टेटस/सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच कैसे करें? How to Search for Vendor Survey List?

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर View More पर क्लिक करें। यहां आपको Vendor Survey List का विकल्प दिखाई देगा| इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलकर आएगा। आप फॉर्म में पूछी सभी जानकारी जैसे राज्य का नाम, शहरी स्थानीय निकायों (ULB), street vendor यानी अपना नाम, पिता / पत्नी / पति का नाम, मोबाइल नंबर, certificate of vending no. आदि भर दें।

फॉर्म को भरने के बाद Search पर क्लिक कर दें। इस तरह से आप अपनी सर्वेक्षण स्थिति / सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच कर सकते है।

अब तक कितने लोगो ने PM SVA Nidhi योजना के तहत क़र्ज़ लिया है?

2 जुलाई को सरकार की तरफ से आवेदनों पर विचार करके कर्ज देने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 1.55 लाख से अधिक विक्रेताओं ने इस लोन के लिए आवेदन किया है| इनमें से 65 हजार से अधिक आवेदकों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन दिया गया है|

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्स आत्मनिर्भर योजना (PM SVA Nidhi)से किनको लाभ मिलेगा?

  1. नाई की दुकान – Salon
  2. मोची – Cobbler
  3. पनवाड़ी
  4. धोबी – Laundry
  5. सब्जी बेचने वाले – Vegetable Vendors
  6. फल बेचने वाले – Flower Sellers
  7. रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड – Ready to Eat Street Food Vendor
  8. चाय का ठेला लगाने वाले – Tea Stall
  9. ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  10. फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं – Hawkers
  11. किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले

प्रधानमंत्री की यह योजना एक सराहनीय कदम है।