Arthgyani
होम > न्यूज > PM Kisan योजना का फर्जी लाभ ले रहे लोगों पर सख्त एक्शन लेगी सरकार, ये है पूरी प्लानिंग

PM Kisan योजना का फर्जी लाभ ले रहे लोगों पर सख्त एक्शन लेगी सरकार, ये है पूरी प्लानिंग

कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि PM Kisan योजना को जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

किसानों को आर्थ‍िक मदद देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना (PM Kisan) में लगातार फर्जीवाड़े की खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, सरकार के पास फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ लेने लोगों की शिकायतें लगातार किसानों के पास पहुंच रही हैं। जिसके चलते अब सरकार इन पर नकेल कसने के लिए योजना बना रही है।

कृषि मंत्रालय के मुताबिक कुछ फर्जी किसान हैं जो मूल रूप से किसान नहीं है। लेकिन, किसानों की मदद के लिए चालू की गई इस योजना का लाभ ले रहे हैं। जिसमें कई रिटायर्ड कर्मचारी और वर्तमान में सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को इसका लाभ लेने की खबरें लगातार आ रही हैं। लगातार बढ़ रही इन खबरों को देखते हुए कृषि मंत्रालय ने कहा है कि हम फर्जी लाभ लेने वाले किसानों की पहचान करने के लिए राज्य सरकारों की सलाह से एक व्यवस्था बना रहे हैं। ताकि उनकी पहचान की जा सके।

कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने एक लीडिंग डेली को बताया है कि PM Kisan योजना को जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। साथ ही इसमें हो रहे फर्जीवाडे को रोकने के लिए हमने केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डेटा शेयर करने के लिए पब्लिक फाइनेंशियल मैनजमेंट सिस्टम (PFMS) को चिट्ठी लिखी है। ताकि ऐसे केंद्रीय कर्माचारियों की पहचान की जा सके जो PM Kisan स्कीम का लाभ ले रहे हैं।

इसके साथ ही हम राज्य सरकारों को भी चिट्ठी लिखेंगे। इतना ही नहीं कृषि मंत्रालय ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी है, जिससे पता चले कि कितने लोग हैं जो PM Kisan योजना का लाभ ले रहे हैं साथ में इनकम टैक्स भी भर रहे हैं।

सिर्फ इन किसानों को मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत केवल वह किसान ही इस Kisan Samman Nidhi का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टयर या उससे कम जमीन है। इसके तहत ग्रामीण तथा शहरी किसानों को हर महीने 500 रुपए के हिसाब से अगले 5 साल तक 2-2 हजार की तीन किस्तों में 6000 रुपए दिए जाएंगे।