Arthgyani
होम > योजना > PMAY-G: क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना? जानिए कौन और कैसे ले सकता है इसका लाभ, ऐसे करें अप्लाई

PMAY-G: क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना? जानिए कौन और कैसे ले सकता है इसका लाभ, ऐसे करें अप्लाई

Pradhan Mantri Awaas Yojana साल 2015 में शुरू हुई थी। यह केंद्र सरकार की सबसे प्रभावशाली योजनाओं में से एक है।

केंद्र की मोदी सरकार देश के नागरिकों को खुद का पक्का घर देने के लिए प्रतिबध्य होकर काम कर रही है। जिसके तहत इस योजना के चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया था। इस ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में उन लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ‘Pradhan Mantri Awaas Yojana’ के तहत घर बनाने के लिए मदद दी गई है।

PMAY-G

क्या है Pradhan Mantri Awaas Yojana

Pradhan Mantri Awaas Yojana साल 2015 में शुरू हुई थी। यह केंद्र सरकार की सबसे प्रभावशाली योजनाओं में से एक है। वहीं बाद में 20 नवंबर 2016 को इसी योजना के तहत Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin शुरू की गई। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक अधिक-अधिक परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया।

इनको मिलेगा PMAY-G का लाभ

PMAY-G का लाभ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बीपीएल श्रेणी में अल्पसंख्यक और ग्रामीण सवर्ण परिवार, रिटायर और शहीद हुए रक्षा कर्मियों/अर्धसैनिक बलों के सैनिकों की विधवाओं और आश्रित-परिजन इसका लाभ ले सकते हैं। सबसे जरूरी बात ये है कि इस योजना का लाभ लेने वाले परिवार के पास कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए।

PMAY-G से ले सकते हैं 6 लाख तक का लोन

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin के तहत आप पक्का घर बनाने के लिए 6 लाख रुपए का लोन सालाना 6% तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं। इससे ज्यादा लोन राशि लेने पर आपको ज्यादा ब्याज देना होगा।

PMAY-G में मिलता है 100 फीसदी अनुदान

PMAY-G के तहत प्रत्येक ग्रामीण लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए का 100 फीसदी अनुदान दिया जाता है। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार 60:40 के अनुपात में सहायता देती है।

इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक 2.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

PMAY-G के इतना होना चाहिए घर का आकार

घर का न्यूनतम आकार सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ बिजली की आपूर्ति और स्वच्छ खाना पकाने की जगह के साथ 25 वर्ग मीटर होना चाहिए।

PMAY-G के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि जैसे पहचान प्रमाण पत्र।
  • स्थानिय निवास प्रमाण पत्र अन्य सरकार द्वारा स्वीकृत आईडी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • संपूर्ण दस्तावेजों के साथ संलग्न और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फार्म।

PMAY-G में ऐसे करें आवेदन

PMAY-G के तहत ग्रामीणों को आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल आधारित आवास ऐप बनाया है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने बाद उसे अपने मोबाइल नंबर की सहायता से लॉग‍इन करें। ओटीपी मिलने के बाद लॉगइन करें और एप द्वारा मांगी गईं आवश्यक जानकारियां भरें। PMAY-G के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट PMAY-G की वेबसाइट पर डाल दी जाती है।

इस आधार पर तैयार होती है लाभार्थियों लिस्ट

केंद्र सरकार PMAY-G के तहत लाभ लेने वालों की पहचान करने के लिए सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 को आधार मानकर लिस्ट तय करती है। इसके अलावा, सरकार फाइनल लिस्ट का निर्णय लेने के लिए तहसील और पंचायतों को भी शामिल करती है।

सूची में ऐसे चैक करें अपना नाम

Pradhan Mantri Awaas Yojana

जिन लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन दिया है वो इस rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। अगर आपका नाम नहीं मिलता है तो फिर एडवांस सर्च पर जाये, जहां एक फॉर्म भरने के लिए कहा जायेगा। जिसे भरकर आप पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।