Arthgyani
होम > योजना > प्रधानमंत्री आवास योजना – लाभ, पात्रता, शर्तें, दस्तावेज

प्रधानमंत्री आवास योजना – लाभ, पात्रता, शर्तें, दस्तावेज

गरीबों को आवास देने की लागत का सरकार देगी

रोटी कपडा और मकान मनुष्य की बुनियादी जरूरतें हैं|आर्थिक असमानता के कारण आजादी सात दशक के बाद भी बहुत सारे लोग इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं|प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) एक कोशिश है हर भारतीय नागरिक को एक सुरक्षित आश्रय प्रदान करने की|इस योजना के अंतर्गत निर्धन जनता को निर्धारित मानकों के अनुरूप आवास उपलब्ध कराया जा रहा है|

‘हमारा घर, हमारी खुशियां’ की उद्घोषणा के साथ शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) के अंतर्गत गरीबों को आवास देने की लागत का व्यय सरकारी कोष से किया जाता है या घर खरीदने के बोझ को हल्का करने के उद्देश्य से लोन में छूट और सहायता प्रदान की जाती है|

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) देश की गरीब जनता को अपना आवास देने की योजना है|इस योजना के अंतर्गत प्रारंभ में 9 राज्यों के 305 नगरों एवं कस्बों को चिन्हित किया गया था|केंद्र सरकार द्वारा संचालित ये योजना 3 चरणों में पूरी की करने का लक्ष्य है|2015 से 2017 प्रथम चरण में 100 शहरों में आवास बनाये गये|2017 से 2019 तक चले द्वितीय चरण में 200 नगरों में आवास किये गये|जबकि 2019 से 2022 तक चलने वाले द्वितीय चरण में शेष सारा कार्य समाप्त कर लिया जाएगा|

प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) की शुरुआत 

2022 तक सभी को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) का प्रारंभ 25 जून 2015 को हुआ था| जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की गई थी|

प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) शहरी की वेबसाइट 

PMAY योजना के बारे में किसी भी तरह के पूछताछ और जानकारी के लिए आप इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayuclap.gov.in/ की लिंक पर जा सकते हैं|

प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) की पात्रता एवं शर्तें:

गरीब लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) को अब मध्यम वर्ग से भी जोड़ दिया गया है|जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) के लिए आवश्यक पात्रता एवं शर्तें|

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) में लोन आवेदन करने वाले की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  2. अगर परिवार के मुखिया की आयु 50 वर्ष से अधिक है तो मुखिया के पुत्र/उत्तराधिकारी को लोन में शामिल किया जाएगा|
  3. आवेदक की पत्नी या उसके नाम से कहीं कोई पक्का मकान दर्ज है तो ऐसे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा|
  4. निम्न आर्थिक वर्ग के आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रूपये जबकि कम आय वर्ग के आवेदक की वार्षिक आमदनी 3 से 6 लाख के बीच होनी चाहिए|

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  1. आवेदक को आधार कार्ड की प्रति नोडल अधिकारी के पास जमा करानी होगी|
  2. आवेदक को अपने पैन कार्ड की प्रति भी देनी होगी|
  3. सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है आय प्रमाणपत्र|

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ:

प्रधानमंत्री आवास योजना(PMY) से सबसे बड़ा लाभ अगर गरीब जनता को है तो माध्यम वर्ग को भी होम लोन में सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है|अन्य लाभ निम्नलिखित हैं|

  1. माध्यम वर्ग को घर बनाने या खरीदने के लिए होम लोन की ब्याज दर पर सब्सिडी दी जायेगी|
  2. कम आय वर्ग को लोन के ब्याज पर सब्सिडी दी जायेगी|
  3. सब्सिडी की राशि आवेदक के खाते नोडल अधिकारी की मंजूरी मिलते ही जमा कर दी जायेगी|
  4. इन्क्रीमेंटल हाउसिंग के रूप में वर्तमान निवास स्थान में नए निर्माण और अतिरिक्त कमरे, रसोईघर, शौचालय आदि के लिए भी होम लोन पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का लाभ उपलब्ध होगा|

सरकारी योजना २०२०

अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बचत लैंप योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
दीन दयाल विकलांग पुनर्वास योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सम्पूर्ण ग्राम रोजगार योजना
ग्रामीण भंडारण योजना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
इंदिरा आवास योजना स्वावलंबन
समन्वित बाल विकास सेवाएं सुकन्या समृद्धि योजना (बालिका समृद्धि योजना)
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना पशुधन बीमा योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना HRIDAY – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना अन्त्योदय अन्न योजना
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम