Arthgyani
होम > योजना > प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – जानकारी, उद्देश्य, लिस्ट, ऑनलाइन फॉर्म

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – जानकारी, उद्देश्य, लिस्ट, ऑनलाइन फॉर्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का प्रारंभ 1 मई 2016 को किया था

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana): भारत हमेशा से इंधन के लिए पारंपरिक साधनों पर निर्भर रहा है| विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में तो कुछ वर्ष पूर्व तक स्थिति यह थी कि घरों कि महिलाएं खाना पकाने के लिए लकड़ी, उपले, घास-फूस, कोयले आदि का ही इस्तेमाल करती थी| इस पद्धति से खाना पकाने में घरों की महिलाओं को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था| विशेषतः बरसात के दिनों में तो मुश्किलें और भी बढ़ जाती थी| ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व तक भारत के लगभग 24 करोड़ घरों में से करीब 10 करोड़ घरों में LPG गैस कनेक्शन नहीं थे|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की जानकारी

ग्रामीण और गरीब महिलाओं के परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर और गैस चूल्हा मुफ्त में देने की व्यवस्था की गई है| आज इस योजना को प्रारंभ हुए लगभग चार साल बीत चुके हैं और देश के हर कोने में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वजह से महिलाएं स्वच्छ इंधन से खाना पका पा रही हैं| हालांकि अभी भी बहुत से घर ऐसे हैं जहां पर इस सुविधा का लाभ पहुचना बाकी है|

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana क्या है?

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का दर्द समझा और 1 मई 2016 को एक योजना का प्रारंभ किया जिसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम से जाना जाता है| इस योजना के तहत प्रधानमन्त्री ने व्यवस्था की कि सभी गरीब परिवारों (BPL) को LPG गैस का कनेक्शन मुफ्त में प्राप्त हो, ताकि ग्रामीण और गरीब महिलाएं भी स्वच्छ तरीके से भोजन पका सकें|

Ujjwala Yojana के लिए कैसे करें आवेदन?

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने BPL कार्ड और अपने आधार कार्ड के साथ निकटतम गैस एजेंसी में जाना है| वहां पर एजेंसी द्वारा प्रदान किए गए फॉर्म को भरकर और मांगे गए डाक्यूमेंट्स के साथ जमा कर देना है| तय समय में गैस एजेंसी से आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन मिलने का कन्फर्मेशन कॉल आ जाएगा| इसके लिए आपको कोई भी भुगतान नहीं करना होता है|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Vs उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और उज्ज्वला योजना एक ही योजना का नाम है जिसे लोग सुविधा अनुसार कभी-कभी सिर्फ उज्ज्वला योजना या मोदी गैस सिलेंडर योजना के नाम से बुलाते हैं|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के उद्देश्य

  1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य BPL फैमिली को खाना पकाने के लिए एक साफ़ सुथरा इंधन प्रदान करना है, ताकि गरीब घरों में भी माँ-बहने धुआं मुक्त चूल्हों पर बेफिक्र और स्वच्छ तरीके से खाना पका सकें|
  2. इस योजना का एक उद्देश्य औरतों और बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है|
  3. महिलाओं और बच्चों को इंधन के लिए बाहर जाने से बचाना भी इस योजना का एक उद्देश्य है|
  4. इस योजना में चूंकि सिलेंडर, चूल्हे इत्यादि देश में ही निर्मित होते हैं, इसलिए उज्ज्वला योजना से मेक इन इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलता है|साथ ही उद्योगों को भी बढ़ावा मिल रहा है|
  5. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana का एक उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छ इंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है|
  6. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण करना भी है| चूँकि इस योजना का लाभार्थी सिर्फ महिलायें ही हो सकती है, इसलिए स्वतः ही महिलाओं का सशक्तिकरण हो जाता है|
  7. ग्रामीण क्षेत्रों में LPG के अभाव में लोग जंगलों से पेड़ों को काट कर लकड़ियों का इस्तेमाल खाना पकाने में किया करते थे| उज्जवल योजना आने से पेड़ों की कटाई पर भी नियंत्रण लगा है| पर्यावरण संरक्षण भी इस योजना का एक उद्देश्य है|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट

अगर आपने Pradhan Mantri Ujjwala Yojana में आवेदन किया है और आप जानन चाहते हैं कि आपका नाम लिस्ट में आया है या नहीं इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा| प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के इस ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज पर आपको अपने सारे डिटेल जैसे STATE, DISTRICT, BLOCK, PANCHAYATऔर VILLAGE को इसी क्रम में फिल करते जाना है| अंत में submit पर क्लिक करते साथ ही आपके अप्लिकेशन के वर्तमान स्थिति के बारे में सुचना आ जाएगी|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म ऑनलाइन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए अप्लिकेशन फॉर्म आपको नजदीकी गैस एजेंसी के कार्यालय से आसानी से प्राप्त हो जाएगा| इसके अलावे अगर आप घर बैठे-बैठे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए भी उपाय है| प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए या लिंक पर क्लिक करके सीधे फॉर्म डाउनलोड्स के विकल्पों पर पहुंच जाएं| यहां पर आपको हिंदी और इंग्लिश में फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प प्राप्त होगा बल्कि साथ ही KYC फॉर्म भरने के लिए भी हिंदी और इंग्लिश का विकल्प प्राप्त होगा|

Ujjwala Scheme टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना चुकी गरीब परिवारों के लिए प्रारंभ किया गया है| इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि उन्हें कोई असुविधा न हो| इसी लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक टोल फ्री नंबर- 18002666696 प्रदान किया गया हैं, जहां पर निशुल्क कॉल करके आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में पूर्ण जानकारी ले सकते हैं|

सरकारी योजना २०२०

अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बचत लैंप योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
दीन दयाल विकलांग पुनर्वास योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सम्पूर्ण ग्राम रोजगार योजना
ग्रामीण भंडारण योजना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
इंदिरा आवास योजना स्वावलंबन
समन्वित बाल विकास सेवाएं सुकन्या समृद्धि योजना (बालिका समृद्धि योजना)
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना पशुधन बीमा योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना HRIDAY – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना अन्त्योदय अन्न योजना
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम