Arthgyani
होम > व्यक्तिगत निवेश > प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – लाभ, पात्रता एवं शर्तें

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – लाभ, पात्रता एवं शर्तें

PMVVY में निवेश की अंतिम तारिख है 31 मार्च 2020

निवेशक के तौर पर वरिष्ठ नागरिकों की वरीयता हमेशा पेंशन स्कीम होती है|पेंशन स्कीम की स्कीम सबसे बड़ी विशेषता होती प्रतिमाह गुजारे के निर्धारित रकम की गारंटी|वृद्धावस्था में जब काम करना संभव नहीं होती तो पेंशन स्कीम वृद्धावस्था का सहारा बन जाती|अगर आपको ऐसी किसी योजना की तलाश है LIC की प्रधान मंत्री वय वंदना योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है|यह तत्काल वार्षिकी एलआईसी पेंशन योजना रिटायरमेंट के बाद निश्चित आय का सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पेंशन योजना में निवेश की अंतिम तारिख है 31 मार्च 2020 है|

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना को समझें:

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना(PMVVY)  दरअसल वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गयी पेंशन योजना है| योजना के अंतर्गत मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों के लिए 8% की दर से निश्चित रिटर्न का प्रावधान है । जबकि वार्षिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों के लिए 8.3% की दर से गारंटीशुदा रिटर्न (वापसी) मिलेगा। PMVVY योजना को  गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) से  छूट दी गई है।वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर ये योजना 4 मई 2017 को शुरू की गयी थी|

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana – पात्रता एवं शर्तें

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) की सबसे आवश्यक पात्रता है उम्र संबंधी बाध्यता|योजना में निवेश करने वाले निवेशक की न्यूनतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए|हालांकि योजना में अधिकतम उम्र का कोई प्रावधान नहीं है|नवीनतम संशोधन के अनुसार पीएमवीवीवाई योजना के तहत निवेश सीमा को साढे सात लाख से  बढ़ाकर 15 लाख  कर दिया गया है। निवेश सीमा बढ़ने से वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 10 हजार रूपए तक की पेंशन प्राप्त हो सकती है|एक अन्य संशोधन में  निवेश की समय सीमा को 3 मई 2018 से बढाकर 31 मार्च 2020 कर दिया है|PMVVY योजना में एक परिवार के दो वरिष्ठ नागरिक भी अधिकतम सीमा के निवेश का लाभ उठा सकते हैं|

कैसे मिलेगी पेंशन?

बगैर टेंशन की वृद्धवस्था के लिए पेंशन एक बड़ी राहत मानी जाती है|प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक तौर पर पेंशन का भुगतान किया जाएगा|पेंशन का भुगतान एनईएफटी(NEFT) द्वारा या आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से सीधे लाभार्थियों द्वारा उपलब्ध खाते में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) के लाभ: 

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को निम्लिखित लाभ होंगे|

  • पालिसी अवधि (10 साल) के दौरान जमा कर्ता के जीवित रहने पर उसे चुनी गई अवधि (मासिक / तिमाही / छमाही / वार्षिक) के आधार पर निर्धारित पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
  • 10 साल के भीतर पालिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को खरीदी मुल्य वापस कर दिया जाएगा|
  • पॉलिसी की परिपक्वता अर्थात 10 साल पूरे होने की दशा में धारक को खरीदी रकम के साथ पेंशन की अंतिम किश्त का भुगतान किया जाएगा।
  • निर्धारित परिस्थितियों में पालिसी सरेंडर करने पर आपको खरीदी मुल्य की 98% राशि वापस मिल जाएगी।
  • पालिसी के 3 साल पूरा होने पर बीमाधारक पालिसी पर  क्रय मुल्य की 75% राशि तक का लोन ले सकता है|