PUC Certificate: गाड़ी का इंश्योरेंस कराने जा रहे हैं तो कर लें यह जरूरी काम, सरकार ने कर दिया ये बड़ा बदलाव
यदि, अब आपके पास Pollution Under Control Certificate यानी PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो बीमा कंपनी गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने से मना कर सकती है।

यदि आप जल्द अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस कराने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। केंद्र सरकार वाहनों के रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पॉलिसी में लगातार कई बदलाव कर रही है। साथ ही वह पुराने नियमों को बदल कर उन्हें सख्त बनाती जा रही है। बता दें, ऐसा ही बदलाव अब सरकार ने वाहनों से हो रहे प्रदूषण को देखते हुए किया है। यदि, अब आपके पास Pollution Under Control Certificate यानी PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो बीमा कंपनी गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने से मना कर सकती है।
Insurance Regulatory and Development Authority यानी बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने खुद यह हिदायत बीमा कंपनियां को दी है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते सुप्रीम कोर्ट ने IRDA से इस नियम को सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है। बता दें, साल 2018 में SC ने अपने एक फैसले में कहा था कि जब तक गाड़ी के मालिक मान्य PUC सर्टिफिकेट उपलब्ध न कराएं तब तक किसी मोटर पॉलिसी को रिन्यू नहीं किया जाए।
IRDA ने सर्कुलर जारी कर बीमा कंपनियों को दिए आदेश
Insurance Regulatory and Development Authority ने 20 अगस्त 2020 को एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली और एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के पालन की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की है। साथ ही बीमा कंपनियों को आदेश दिए हैं कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का ईमानदारी से पालन करें। इसलिए अब आप जब भी अपनी गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी का रिन्यूअल कराने जाएंगे तो आपसे बीमा कंपनी मान्य PUC सर्टिफिकेट मांग सकती है।
जानें क्या होता है PUC सर्टिफिकेट
देश में सभी प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग प्रदूषण मानक स्तर तय किए गए हैं। ऐसे में कोई वाहन जब Pollution Under Control टेस्ट कराता है और वह उसके तय मानकों में खरा उतरता है। तब ही वाहन मालिक को सर्टिफिकेट दिया जाता है। उस सर्टिफिकेट को ही Pollution Under Control Certificate यानी PUC सर्टिफिकेट कहते हैं। इस सर्टिफिकेट से पता चलता है कि आपका वाहन प्रदूषण मानकों के अनुरूप है और इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं है। इसलिए अब सभी वाहनों को मान्य PUC सर्टिफिकेट लेना जरूरी है।
गाड़ी चलाने के लिए इन दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी
मोटर व्हीकल्स एक्ट 2019 के मुताबिक सार्वजनिक स्थान पर गाड़ी चलाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास इन दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी। यदि इनमें से कोई भी एक.. आपके पास नही है तो पुलिस कहीं पर भी आपका चालान काट सकती है।
1. इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
2. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
3. पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट (ट्रांसपोर्ट व्हीकल के सेक्शन 56 के तहत)