Arthgyani
होम > न्यूज > RBI बोर्ड ने की RBI के Financial Year में बदलाव की सिफारिश

RBI बोर्ड ने की RBI के Financial Year में बदलाव की सिफारिश

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, ‘अभी इस पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसके बारे में आपको पता चल जाएगा|'

अगर सबकुछ सामान्य रहा तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारत सरकार का फाइनेंशिलय ईयर (Financial Year) एक समान हो सकता है| ज्ञात हो कि भारत सरकार का फाइनेंसियल ईयर 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होता है, जबकि RBI का फाइनेंशियल ईयर 1 जुलाई से शुरू होकर 30 जून को खत्म होता है|

RBI और भारत सरकार के FY में है 4 महीने का अंतर 

विदित हो कि भारत सरकार और RBI के फाइनेंशिलय ईयर अलग-अलग होने की वजह से खातों के मिलान में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है| इन्ही परेशानियों को खत्म करने की नियत से सरकार और RBI दोनों चाहती है कि इस 4 महीने के अंतर को समाप्त कर एक समान कर दिया जाए|

RBI का फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से करने की सिफारिश

बता दें कि RBI के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी 582वीं बैठक में मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों, वैश्विक एवं घरेलू चुनौतियों एवं RBI के ऑपरेशन से जुड़े कई पहलुओं की समीक्षा की गई| RBI बोर्ड ने भी RBI का फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से करने की सिफारिश की है| इस बारे में मंजूरी लेने के लिए RBI के द्वारा केंद्र सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा जाएगा|

विमल जालान समिति ने भी थी सिफारिश 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI के एक अधिकारी के मुताबिक ये बदलाव फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के साथ लागू किया जा सकता है| जानकारी के लिए बता दें कि इससे पूर्व विमल जालान समिति ने भी RBI का फाइनेंशियल ईयर सरकार के फाइनेंशियल ईयर के समान करने की सिफारिश की थी|

RBI गवर्नर ने भी कही यह बात 

प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, ‘अभी इस पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसके बारे में आपको पता चल जाएगा|’

RBI बोर्ड की मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, वित्त सचिव राजीव कुमार और व्यय सचिव टी वी सोमनाथन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया|