Arthgyani
होम > न्यूज > Real me की वृद्धि दर 263% – आईडीसी रिपोर्ट

Real me की वृद्धि दर 263% – आईडीसी रिपोर्ट

उपभोक्ताओं को भी रियलमी ब्रांड रास आने लगा है

स्मार्ट फोन कंपनी Real me भारतीय बाजार में एक जाना पहचाना नाम बन चुकी है|सस्ते दामों में बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराने के कारण अब उपभोक्ताओं को भी रियलमी ब्रांड रास आने लगा है|साल 2019 में Real me के स्मार्टफोन ने भारत में जबरदस्त धूम मचाई| कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने शुक्रवार को कहा कि चीन स्थित बीबीके समूह के रियलमी के नेतृत्व वाले तीन स्मार्टफोन ब्रांड को वर्ष 2019 के कैलेंडर में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड करार दिया है।

263.5 प्रतिशत की वृद्धि दर:

आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट शेयर में 10.6 प्रतिशत की भागीदारी वाला Real me भारतीय बाजारों में फिलहाल 5 वें स्थान पर है|रैंकिंग में भले ही रीयलमी पांचवे क्रम में है लेकिन साल 2019 में कंपनी की वृद्धि दर  263.5 प्रतिशत रही जो प्रतिद्वंदी कंपनियों से कहीं ज्यादा है|इस दौरान शाओमी फ्लैट (सुस्त) रहा और सैमसंग नकारात्मक वृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) में चला गया। हालांकि, 28.6 प्रतिशत शेयर के साथ शाओमी मार्केट में शीर्ष पर रहा और वर्ष 2019 में 4.36 करोड़ डिवाइस बेचने में कामयाब रहा, जो कि किसी भी ब्रांड द्वारा एक साल में शिपमेंट (बेचे गए) किए गए स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा है। लेकिन वर्ष 2018 से 2019 तक 9.2 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) ग्रोथ (वृद्धि) सुस्त रही।अन्य ब्रांड्स में 15.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ वीवो 67 प्रतिशत वृद्धि दर, और 10.7 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ओप्पो ने 60.5 प्रतिशत वृद्धि दर वर्ष 2019 के कैलेंडर में देखी।

ऑफलाइन चैनल में वीवो बना लीडर:

आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया, “ऑफलाइन चैनल में वीवो लीडर के रूप में कायम रहा। ऑनलाइन चैनल में एक्सक्लूसिव लाइन-अप और प्राइस सेगमेंट में मौजूदगी के बावजूद इसके ऑफलाइन चैनल पर निरंतर ध्यान दिया गया, जिससे 2019 में यह अभूतपूर्व वृद्धि हुई।”आईडीसी ‘क्वाटरली मोबाइल फोन ट्रैकर’ के अनुसार, सैमसंग ने 20.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ नकारात्मक वृद्धि देखी। इसकी एम सीरीज, विशेषकर गैलेक्सी एम30 एस ने ऑनलाइन सेगमेंट में अच्छा किया। कुल मिलाकर बीबीके समूह ने अपने वन प्लस ब्रांड के साथ 36.9 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया।