Arthgyani
होम > न्यूज > रियलमी का 5g स्मार्टफोन भारत में लांच

रियलमी का 5g स्मार्टफोन भारत में लांच

शुरुआती कीमत 37,999 रुपये

अगर आप को है 5g स्मार्ट फोन का इंतजार तो ये खबर आपके लिए है|चीन की स्मार्टफोन  कंपनी Realme को भारतीय बाजार रास आ गये हैं|बीते साल के त्योहारी सीजन की अगर बात करें तो रियलमी ने सेल के आंकड़ों से बड़े बड़े फोन उत्पादकों को चौंका दिया था|रियलमी फेस्टिव डेज के दौरान कंपनी ने भारत में 52 लाख स्मार्ट फोन की बिक्री की थी|अब रियलमी ने भारतीय बाजारों में अपना पहला 5g स्मार्टफोन  ‘एक्स50 प्रो 5जी’ लांच किया है|

क्या होगी कीमत:

भारतीय बाजार में रियलमी द्वारा प्रस्तुत पहले 5जी स्मार्टफोन ‘एक्स50 प्रो 5जी’ की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर 24 फरवरी 2020  शाम 6 बजे से ये स्मार्टफोन दो कलर और तीन वेरिएंट 37,999 रुपये (6जीबी प्लस 128जीबी), 39,999 रुपये (8जीबी प्लस 128जीबी) और 44,999 रुपये (12जीबी प्लस 256जीबी) में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी को उम्मीद है ये फोन भी भारतीय बाजारों में पसंद किया जाएगा|

ये हैं खूबियाँ:

5जी स्मार्टफोन की लौन्चिंग के अवसर पर  रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठी ने  कहा कि , “हम भारत के पहले 5जी, सुपरफास्ट, परफॉर्मेस-ड्रिवेन स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 प्रो 5जी को लॉन्च करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।”ये फोन 20 : 9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ स्मार्टफोन में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस डिवाइस में 90 हट्र्ज का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है।ये 5g फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 650 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

भारत में कब शुरू होंगी 5g सेवाएँ?

5जी का मतलब है फिफ्थ जेनरेशन मोबाइल नेटवर्क| 5जी की शुरुआत के बाद मोबाइल फोन में इंटरनेट की स्पीड  10 गुना बढ़ जायेगी|जबकि रियल टाइम में डाटा ट्रांसफर भी संभव हो सकेगा|दूरसंचार विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में 5g की शुरुआत 2019 में हो गयी है|जबकि भारत में ये 2020 यानी इसी साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है|वर्तमान में 5g सेवाओं का आरंभिक परिक्षण जारी है|