Arthgyani
होम > न्यूज > गोवा बैंक जमा

गोवा के बैंक जमा में 6,000 करोड़ रुपये की वृद्धि का रिकॉर्ड

राज्य में कुल 53 बैंक काम कर रहे हैं।

राज्य विधान सभा में पेश की गयी आर्थिक समीक्षा रपट में यह सामने आया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान गोवा राज्य के बैंक जमा में 6,272 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गयी है।

समाचार एजेंसी से ली गयी ख़बरों के अनुसार पिछले हफ्ते सदन में रखी गयी इस रपट के अनुसार राज्य में काम करने वाले सभी बैंकों का जमा 30 सितंबर 2019 तक 78,704 करोड़ रुपये रहा। गोवा राज्य के कुल बैंकों के समेकित जमा इस तिमाही में पिछली साल की इसी तिमाही के मुकाबले 6,272 करोड़ रुपये अधिक है। विदित हो कि राज्य में कुल 53 बैंक काम कर रहे हैं जिनकी 824 शाखाएं हैं।

मुख्य सन्दर्भ

  • गोवा में कार्यरत सभी बैंकों का जमा 30 सितंबर 2019 तक 78,704 करोड़ रुपये रहा।
  • बैंक जमा में से घरेलू जमा 64,257 करोड़ रुपये रहा
  • 14,447 करोड़ रुपये की जमा गैर-निवासी बाहरी स्रोतों के माध्यम से आयी है।
  • पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 6,272 करोड़ रुपये अधिक है।
  • राज्य में कुल 53 बैंक काम कर रहे हैं जिनकी 824 शाखाएं हैं।
  • औसतन 1,770 की आबादी के लिए राज्य में एक बैंक शाखा है।

30 सितंबर 2018 तक बैंकों के 72,432 करोड़ रुपये के जमा से 6,272 करोड़ रुपये अधिक है। रपट में कहा गया है कि राज्य में कुल 53 बैंक काम कर रहे हैं जिनकी 824 शाखाएं हैं। इस तरह औसतन 1,770 की आबादी के लिए राज्य में एक बैंक शाखा है। आर्थिक समीक्षा के रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे जमा में घरेलु जमा का योगदान लगभग 81.64 प्रतिशत के साथ  64,257 करोड़ रुपये रहा। वहीं 14,447 करोड़ रुपये की जमा अन्य स्रोतों से आई है। अन्य स्रोतों में गैर -निवासी या राज्य  के वो निवासी भी शामिल हैं जो राज्य के बाहर रह रहे हैं या विदेश में है लेकिन उनके खाते गोवा के किसी न किसी बैंक में सक्रिय हैं।