Arthgyani
होम > न्यूज > Reliance खोलेगी रिटेल आउटलेट

Reliance खोलेगी रिटेल आउटलेट

देश के विभिन्न शहरों में छोटे आउटलेट खोले जायेंगे

Jio से टेलिकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब RIL का इरादा ई-कॉमर्स सेक्टर में पाँव पसारने की है|हाल में जियो मार्ट खोलने के बाद  रिलायंस रिटेल की नयी योजना छोटे छोटे आउटलेट खोलने की है|जियो मार्ट वर्तमान में महाराष्ट्र में काम कर रहा है|इस योजना के तहत देश के विभिन्न शहरों में छोटे आउटलेट खोले जायेंगे |इन आउटलेट्स को रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट नाम दिया जा सकता है।इनका आकार 500 से 1000 वर्गफुट तक ये हो सकता है|ये जानकारी दी इकोनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट ने|

ई-कॉमर्स सेक्टर पर रिलायंस की नजर:

रिपोर्ट के अनुसार इन आउटलेट्स के जरिये रिलायंस रिटेल ऑनलाइन टू ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ई-कॉमर्स सेक्टर पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है|रिलायंस इस प्लेटफोर्म के जरिये अंतिम पायदान के उपभोक्ता तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है| 500 वर्गफुट से लेकर 1500 वर्गफुट तक के बनने वाले इन आउटलेट्स के लिए देश के कई शहरों में जमीन की तलाश की जा रही है| रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल उत्तर भारत में 500 रिटेल आउटलेट खोलने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। यह 500 रिटेल आउटलेट आने वाले तीन से चार महीनों में खोले जा सकते हैं।जिनमे से 100 स्टोर दिल्ली में 100 स्टोर खोले जा सकते हैं।

3 करोड़ किराना डिजिटाइज्ड स्टोर :

रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले भी 3 करोड़ किराना स्टोर को डिजिटाइज बनाने की बात कह चुकी है|रिलायंस लंबे समय से दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रयासरत है। फिलहाल देश में 15,000 किराना स्टोर डिजिटाइज हुए हैं। रिलायंस अपने हाई-स्पीड 4G नेटवर्क के जरिए कस्टमर्स को उनके आसपास के किराना स्टोर्स से जोड़ेगा, जिससे ग्राहक घर बैठे किराना स्टोर से सामान मंगा सकें। जियो मार्ट अपने यूजर्स को 50 हजार से ज्यादा ग्रोसरी प्रोडक्ट्स, फ्री होम डिलीवरी, नो क्वेस्चन आस्क्ड रिर्टन पॉलिसी और एक्सप्रेस डिलीवरी प्रॉमिस ऑफर कर रही है।