Arthgyani
होम > न्यूज > टेक्नोलॉजी > JioPhone के बाद Reliance Jio ला रही सबसे सस्ता स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत

JioPhone के बाद Reliance Jio ला रही सबसे सस्ता स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत

Jio जल्द ही Android पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला सस्ता स्मार्टफोन लाने जा रही है।

देश की टेलीकॉम कंपनियों में अपने ग्राहकों को सस्ता डेटा प्लान देने की होड़ मची रहती है। हालांकि, Jio ने सस्ते डेटा प्लान के साथ सस्ता 4G Jio फोन लॉन्च कर सभी को पीछे छोड़ चुकी है। ऐसे में अब Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Jio जल्द ही Android पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला सस्ता स्मार्टफोन लाने जा रही है। इसके लिए टेलीकॉम कंपनी ने घरेलू कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। जिसके चलते Jio अपनी प्रोडक्शन कपैसिटी बढ़ा सके, जिससे वह दो साल में 20 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स तैयार कर बाजार में उतार सके।

इतनी होगी Jio के नए स्मार्टफोन की कीमत

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के Android आधारित Jio का यह फोन करीब 4000 रुपए का हो सकता है। खास बात ये है कि यह स्मार्टफोन Jio के सस्ते प्लान्स के साथ में आएगा। गौरतलब है कि Google ने Jio के साथ इस साल जुलाई में करीब 33,102 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था। वहीं, टेलीकॉम कंपनी की तरफ से Google के Android ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित करने की घोषणा पहले की जा चुकी है।

Airtel भी जल्द लाएगी अपना स्मार्टफोन

Airtel भी भारत के स्थानीय ब्रैंड्स के साथ मिलकर लॉक्ड और अनलॉक्ड दोनों तरह के स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रही है। भारत में लॉक्ड डिवाइस का बहुत ज्यादा चलन नहीं है। लेकिन, विदेश में टेलिकॉम ऑपरेटर्स स्मार्टफोन कंपनियों के साथ मिलकर ऐसे फोन लाते हैं जो टैरिफ प्लान या मंथली पेमेंट ऑप्शन के साथ आते हैं। वहीं, अब Airtel भी भारत में ऐसे ही फोन लाने पर जोर देर ही है।