Arthgyani
होम > न्यूज > Reliance Industries अपने सारे मीडिया कारोबार को करेगी मर्जर

Reliance Industries अपने सारे मीडिया कारोबार को करेगी मर्जर

कुछ महीने पूर्व मीडिया कारोबार बेचने की खबर आई थी बाहर

एशिया और भारत के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने मीडिया और डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस के कंसॉलिडेशन का फैसला किया है| इससे Network 18 मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी बन जाएगी|

सालाना रेवेन्यू हो जाएगा 8,000 करोड़ रूपए 

मीडिया रिपोर्ट से यह खबर आ रही है कि मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि कंसॉलिडेशन के बाद Network 18 का सालाना रेवेन्यू 8,000 करोड़ रूपए हो जाएगा| देश की लिस्टेड सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों में एक Network 18 को इस मर्जर के बाद कारोबार के बड़े दायरे का भी बड़ा फायदा मिलेगा|

क्षमता में होगी वृद्धि 

ज्ञात हो कि TV18 ब्रॉडकास्ट, Hathway Cable, Den Networks और Network 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स कंपनियों के बोर्ड की सोमवार को बैठक हुई और इसमें कंसॉलिडेशन को मंजूरी दी गई| इसके बाद रिलायंस ने कहा कि न्यूज और एंटरटेनमेंट (लीनियर और डिजिटल) के पावरहाउस के विलय और देश के सबसे बड़े केबल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को एक ही छत के नीचे लाने से सभी की क्षमता बढ़ेगी और सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए ये फायदेमंद होगा|

सभी को मिलेंगे Network 18 के शेयर 

इससे निवेशकों के ऊपर भी प्रभाव पड़ेगा| इस विलय के बाद TV18 ब्रॉकास्ट के 100 शेयरों के बदले Network 18 के 92 शेयर मिलेंगे| Hathway Cable के 100 शेयरों के बदले Network 18 के 78 शेयर मिलेंगे| विलय के बाद DEN Networks के 100 शेयरों के बदले Network 18 के 191 शेयर मिलेंगे|

केबल बिजनेस को Network 18 की सब्सिडियरी में डाला जाएगा

न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार TV18 Broadcast, DEN Networks और Hathway के Cable और ISP कारोबार को Network 18 की सब्सिडियरी में डाला जाएगा| Network 18 के साथ TV18 Broadcast, DEN Networks और Hathway के मर्जर के लिए Appointed तारीख 1 फरवरी 2020 तय की गई है|

ज्ञात हो कि कुछ महीने पूर्व यह खबर बाहर आ रही थी कि मुकेश अंबानी अपने आप को अपने सारे मीडिया कारोबार से दूर करना चाहते हैं, मगर लगता है कि उन्होंने इसे बेचने के बजाय एकसाथ मर्ज करके व्यापार करने का निर्णय को तव्वजो दी है| अब जब वास्तविक में विलय संपन्न हो जाएगा तो इसके स्वरुप का पता चलेगा|