डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ तेज, दर्ज कराई 18 पैसे की बढ़त
कारोबार के शुरूआती दौर में रुपया 71.84 प्रति डॉलर पर खुला

आज यानी 25 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। रूपये ने 18 पैसे की बढ़त दर्ज की फिलहाल पैसा 71.80 प्रति डॉलर पर पहुँच गया है। अन्य देशों की मुद्रा की तुलना की जाए तो डॉलर में कमजोरी देखनो को मिली। जिसकी वजह से रूपये को स्पॉट मिला रूपये में बढ़त दखने को मिली।
फ़ॉरेक्स डीलरों का कहना है कि आयतकों और बैंकों ने जो बिकवाली की उसके चलते रूपये में मजबूती आई है। कारोबार के शुरूआती दौर में रुपया 71.84 प्रति डॉलर पर खुला लेकिन समय बीतते रूपये ने बढ़त बनानी शुरू कर दी। रूपये ने 18 पैसे की बढ़त दर्ज कराई जिससे रुपया 71.80 प्रति डॉलर पर पहुँच गया है। 24 फरवरी को रुपया 71.98प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।