SBI देगा 2020 में सस्ते लोन का तोहफा
नयी ब्याज दर 7.90 % होगी

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने ग्राहकों को देगा नये साल का तोहफा|भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले से बैंक के करोड़ों ग्राहकों को लाभ मिलेगा|एसबीआई ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है|जिसके कारण ऑटो और होम लोन सस्ते जायेंगे| बैंक की ये पहल नये और पुराने दोनों ग्राहकों पर लागू होगी|
7.90 फीसदी होगी ब्याज दर:
1 जनवरी से लागू से होने वाला ये फैसला एसबीआई का ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा है| नए साल में बैंक द्वारा एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद वर्तमान ब्याज दर 7.90 % हो गयी है|बैंक के इस निर्णय का लाभ नए मकान खरीदने वालों एवं कार लोन लेने वालों को मिलेगा|बता दें इससे पहले बैंक की ब्याज दर 8.15% थी|इसके साथ ही साथ बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) को भी 8.05 फीसदी से घटाकर 7.80 फीसदी कर दिया है|दरअसल ईबीआर आधार दर है जो इस बात का सूचक होता है कि लोन की दर इससे कम नहीं हो सकती|
आरबीआई के निर्देशों पर लिया फैसला:
बता दें कि Rbi ने हमेशा बैंकों को लोन की ब्याज दरें एक्सटर्नल बेंच मार्क से जोड़ने की वकालत की है|गौरतलब है कि रेपो रेट के आधार पर ही बैंकों को अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में हर तीन महीने में एक बार बदलाव करनी होती है|भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय रेपो रेट 5.15 फीसदी है और एसबीआई का एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट (EBR) इससे लिंक है,यानी रेपो रेट में बदलाव होने पर बैंक के ईबीआर में भी बदलाव करना होता है|रेपो रेट में 265 बेसिस पॉइंट यानी 2.65 फीसदी जोड़ने पर ईबीआर तय होता है| विदित हो अक्टूबर महीने में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की थी|इससे पूर्व स्टेट बैंक ने अपने एक साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी|इस वित्तीय वर्ष में बैंक ने आठवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है|एसबीआई की देश में होम लोन और ऑटो लोन में करीब 25 फीसदी की हिस्सेदारी है|