Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > SBI

SBI ने शुरू की मोबाईल से पेमेंट की सुविधा: ‘एसबीआई कार्ड पे’

SBI के नए नियम 1 अक्टूबर से लागू हो चुके हैं

बता दें, कुछ दिनों पहले ही एसबीआई ने सुविधाओं को लेकर नए नियम जैसे कि एवरेज मंथली बैलेंस, जमा, निकासी, NEFT, RTGS और एटीएम में लगने वाले शुल्क में बदलाव किए हैं| SBI द्वारा इन सभी बदलावों को 1 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है| वहीं बुधवार को SBI ने मोबाइल फोन से पेमेंट करने की एसबीआई कार्ड पे सुविधा शुरू करने घोषणा की| यह सुविधा VISA प्लेटफार्म पर लॉन्च की जायेगी| एसबीआई कार्ड पे में ग्राहक एनएफसी टेक्नोलॉजी के जरिये पीओएस पर पेमेंट कर सकते हैं। एसबीआई कार्ड धारक 90 लाख और बाजार 17 प्रतिशत है।

एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने बताया कि एसबीआई कार्ड पे पर ग्राहकों को  रोजाना की लेनदेन सीमा तय करना आसान रहेगा| एसबीआई कार्ड पे सुविधा का उपयोग कर एक बार में 2,000 रुपये और दिनभर में 10,000 रुपये तक का पेमेंट किया जा सकेगा। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए कार्डधारकों को SBI कार्ड मोबाइल एप पर कार्ड रजिस्ट्रेशन करना होगा।

SBI के नए नियम 1अक्टूबर से लागू हो चुके हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं:

  • ग्राहक द्वारा  बैंक से 10,000 तक के NEFT ट्रांजेक्शन करने पर 2 रुपये और जीएसटी चार्ज  लगेगा|
  • 10 हजार से 1 लाख के बीच के NEFT ट्रांजेक्शन पर 4 रुपये और जीएसटी कटेगा|
  • एक लाख से 2 लाख तक के NEFT ट्रांजेक्शन पर 12 रुपये और जीएसटी शुल्क शामिल है|
  • वहीँ 2 लाख रुपये से अधिक के NEFT ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क भरना होगा|
  • सेविंग खाताधारक को 8 फ्री ट्रांजेक्शन मिलेंगे।
  • जिनमें 5 ट्रांजेक्शन एसबीआई एटीएम और तीन ट्रांजेक्शन दूसरे बैंक के एटीएम के होंगे।