Arthgyani
होम > न्यूज > How to withdraw money using SBI ATM SMS Service?

SBI Mobile ATM: अब पैसे देने घर आएगा ATM, इन नबंरो पर करना होगा Whatsapp Message

'आपकी मांग पर, ATM आपके द्वार पर' स्कीम State Bank of India की एक मोबाइल एटीएम सुविधा है।

भारतीय स्टेट बैंक कोरोना के इस संकट काल में अपने ग्राहकों का विशेष ख्याल रख रहा है। State Bank of India ने हाल ही में अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए ‘आपकी मांग पर, ATM आपके द्वार पर’ नाम से एक नई सुविधा शुरू की है। यदि आपको पैसों की जरूरत है तो आपको ATM जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि State Bank of India का ATM आपकी जरूरत के मुताब‍िक आपके घर आएगा। इस सुविधा को लेकर बैंक का मानना है कि यदि ग्राहकों को घर बैठे ही रुपए मिल जाएंगे तो उन्हें ATM तक नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही वह कोरोना माहामारी से भी बचे रहेंगे।

‘आपकी मांग पर, ATM आपके द्वार पर’ स्कीम State Bank of India की एक मोबाइल एटीएम सुविधा है।

जानें क्या है SBI की ‘आपकी मांग पर, ATM आपके द्वार पर’ स्कीम

‘आपकी मांग पर, ATM आपके द्वार पर’ स्कीम State Bank of India की एक मोबाइल एटीएम सुविधा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए State Bank of India ने अपनी Mobile ATM मशीनों को घर-घर ले जाने का फैसला किया है। इसके साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वह सिर्फ हमें एक Whatsapp Message करें और हम ATM मशीन आपके घर लेकर आएंगे। अपनी इस सुविधा की जानकारी State Bank of India ने अपने ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल के जरिए अपने ग्राहकों को दी है।

State Bank of India ने ‘आपकी मांग पर, ATM आपके द्वार पर’ सुविधा की जानकारी अपने ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल के जरिए अपने ग्राहकों को दी है।

SBI की इस सुविधा में रहेगी पैसा मिलने की 100 फीसदी गारंटी

बैंक के ग्राहक कई बार ATM तक जाते हैं, लेकिन ATM पर पैसा न होने के चलते उनको अक्सर वापस लौटना पड़ता है। हालांकि, SBI की ‘आपकी मांग पर, ATM आपके द्वार पर’ सुविधा के तहत पैसा मिलने की पूरी गारंटी रहेगी। वहीं बुजुर्ग ग्राहकों के लिए यह सुविधा कोरोना काल में वरदान साबित होने वाली है। आमतौर पर बुजुर्गों को ATM तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, अब एक मैसेज के जरिए ही पैसा उनके घर पहुंच जाएगा।

इन नबंरो पर करना होगा ATM बुलाने के लिए मैसेज

यदि आप State Bank of India ग्राहक हैं और इस Mobile ATM सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 7052911911 या 7760529264 नंबरों पर Whatsapp Message करना होगा। बता दें, यह मैसेज आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड नंबर से ही करना होगा। फिलहाल यह सुविधा लखनऊ में शुरू की गई है, जिसकी जानकारी खुद State Bank of India लखनऊ सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने अपने ट्विटर के जरिए दी है।

कोरोना काल में SBI ने ग्राहकों को दी यह बड़ी राहत

State Bank of India ने हाल ही में अपने ग्राहकों को Minimum Balance रखने के नियम से मुक्त कर दिया है। साथ ही SMS Alert के लिए भी कोई चार्ज ना लेने का फैसला किया है।