Arthgyani
होम > न्यूज > SBI ने बदल दिया ATM से कैश निकालने यह नियम, अब ऐसे न‍िकालने होंगे पैसे

SBI ने बदल दिया ATM से कैश निकालने यह नियम, अब ऐसे न‍िकालने होंगे पैसे

SBI ने ATM से वन टाइम पासवर्ड बेस्ड ATM कैश विड्रॉल सुविधा को शुरू करने का फैसला किया है।

State Bank Of India अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है। लॉकडाउन के दौरान ATM फ्रॉड के मामले देश में तेजी से बढ़े हैं। जिनको देखते हुए SBI ने ATM से वन टाइम पासवर्ड बेस्ड ATM कैश विड्रॉल सुविधा को शुरू करने का फैसला किया है। SBI ने यह सुविधा अपने ATM पर 18 सितंबर से लागू होगी। मौजूदा वक्त में यह सुविधा रात में 8 बजे से सुबह 8 बजे तक उपलब्ध है।

OTP से ऐसे निकलेगा कैश

आने वाले 18 सितंबर यानी इस शुक्रवार से अगर आप 10 हजार या इससे ज्यादा पैसे निकालने ATM जाते हैं तो अब आपके पास कार्ड एंटर करने और अमाउंट डालने के बाद बैंक की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा। बैंक द्वारा भेजे गए OTP को डेबिट कार्ड की पिन के साथ डालना होगा, तभी आप SBI के ATM से पैसे निकाल पाएंगे। गौरतलब है कि एक जनवरी 2020 से SBI ने ATM से निकासी के लिए OTP जरूरी किया था। तभी SBI ने कहा है कि ग्राहक बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लें।

SBI के एमडी सीएस सेट्टी ने कहा कि तकनीकी सुधार और सेफ्टी के मामले में एसबीआई हमेशा सबसे आगे रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि इस OTP आधारित कैश विड्रॉल की सुविधा से सुरक्षा स्तर को और ज्यादा मजबूत मिलेगा।

इतने ग्राहक करते हैं ATM का इस्तेमाल

SBI की पूरे देश में 22 हजार से अधिक ब्रांच हैं। SBI के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और ATM की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, SBI की मौजूदगी दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में है।