Arthgyani
होम > न्यूज > टेक्नोलॉजी > Titan Pay : SBI ग्राहक अपनी घड़ी से कर सकेंगे पेमेंट, Titan ने लॉन्च की पहली कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच

Titan Pay : SBI ग्राहक अपनी घड़ी से कर सकेंगे पेमेंट, Titan ने लॉन्च की पहली कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच

ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए SBI हाल ही में टाइटन के साथ मिलकर देश की पहली कॉन्टैक्टलेस पेमेंट घड़ी को लॉन्च किया है।

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच State Bank Of India अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नए-नए इंतजाम कर रहा है। एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकारें नागरिकों को कोविड-19 से बचाने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही हैं। वहीं, ऐसे में SBI भी अपने ग्राहकों के लिए कॉन्टैक्टलेस और डिजिटल पेमेंट के कई टूल्स पर काम कर रहा है।

SBI ने लॉन्च की पहली कॉन्टैक्टलेस पेमेंट घड़ी

ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए SBI हाल ही में टाइटन के साथ मिलकर देश की पहली कॉन्टैक्टलेस पेमेंट घड़ी को लॉन्च किया है। सरल शब्दों में कहें तो अब लोग बिना किसी दूसरी चीज को छुए घड़ी की मदद से पेमेंट कर सकेंगे। ये डिजिटल पेमेंट YONO SBI के जरिए होगा। जिसका नाम Titan Pay होगा। ये स्टाइलिश घड़ी बिना रूकावट के Transaction सुविधा प्रदान करती है।

State Bank Of India के चेयरमैन रजनीश कुमार ने इस नई सुविधा को लेकर कहा, “टाइटन द्वारा कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के क्षेत्र में इस खास प्रोडक्ट के लॉन्च को लेकर वह बहुत उत्सुक हैं। जिससे टाइटन पेमेंट वॉच के साथ बैंक के YONO SBI ग्राहकों को स्मार्ट और इनोवेटिव शॉपिंग सॉल्यूशन मिलेगा।”

ऐसे होगा घर से पेमेंट

  • SBI ग्राहक अपनी Titan Pay घड़ी के जरिए POS मशीन पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट टैप करके भुगतान कर सकते हैं।
  • Titan Pay घड़ी के जरिए ATM कार्ड को स्वाइप या डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • Titan Pay के जरिए YONO SBI ग्राहक बिना पिन डाले दो हजार रुपए तक का भुगतान कर सकेंगे।
  • SBI की तरफ से घड़ी में सर्टिफाइड नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) चिप को लगाया गया है, जो स्टैंडर्ड कॉन्टैक्टलेस Transaction को इनेबल करती है।
  • Titan Pay सुविधा का लाभ केवल YONO SBI पर रजिस्टर्ड ग्राहक ही कर सेकेंगे।

इतनी है कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच की कीमत

टाइटन के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमन के मुताबिक इस कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच को कई स्टाइलिश वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो महिला और परुष दोंनों के लिए हैं। इन कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच की कीमत 2995 से लेकर 5995 रुपए तक है।