Arthgyani
होम > लोन > सिर्फ चंद मिनटों में SBI से बिना डॉक्‍यूमेंट्स जमा किए मिलेंगे 50,000 रुपए, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

सिर्फ चंद मिनटों में SBI से बिना डॉक्‍यूमेंट्स जमा किए मिलेंगे 50,000 रुपए, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

MUDRA लोन SBI द्वारा दिया जाने वाला एक ऐसा लोन है, जो माइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी के मार्गदर्शन में छोटे कारोबार को शुरू करने के लिए दिया जाता है।

कोरोना वैश्विक माहामारी के इस संकट काल में यदि आपकी नौकरी चली गई है और आप खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा परेशान होने के जरूरत नहीं है। क्योंकि State Bank Of India का e-Mudra लोन आपकी काफी मदद कर सकता है। यदि, आप SBI के ग्राहक हैं और आपके बैंक सेविंग अकाउंट या अन्य अकाउंट है, तो आप घर बैठे ही SBI से चंद मिनटों में 50 हजार रुपए तक का e-Mudra लोन ले सकते हैं।

क्या है Mudra लोन

MUDRA लोन State Bank Of India द्वारा दिया जाने वाला एक ऐसा लोन है, जो माइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) के मार्गदर्शन में बैंकों द्वारा ‘लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यमों’ (MSMEs) या कहें छोटे कारोबार को शुरू करने के लिए दिए जाते हैं।

MUDRA लोन के लिए आवश्यक शर्तें

SBI का e-MUDRA लोन केवल ‘लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यमों’ को दिया जाता है। जिसके लिए आपके पास SBI का 6 महीने से पुराना सेविंग अकाउंट या अन्य कोई खाता होना जरूरी है। इस लोन की अधिकतम सीमा 5 साल की होती है। हां, यदि 50 हजार रुपए से अधिक लोन चाहते हैं कि तो इसके लिए आपको SBI की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। इतना ही e-MUDRA लोन के तहत छोटे व्यापारी एक लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन, इसके लिए उन्हें बैंक की कुछ अन्य शर्तें भी माननी होंगी।

SBI के e-Mudra लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक का सेविंग अकाउंट या अन्य किसी अकाउंट का विवरण
  • करोबार का प्रमाणपत्र (नाम, शुरू करने की तिथि और पता)
  • बैंक अकाउंट से लिंक आधार नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र

घर बैठे ले सकते हैं e-Mudra लोन

SBI के e-Mudra लोन की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। इस लोन के लिए आप घर बैठकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि SBI अपने ग्राहकों को बिना किसी डॉक्यूमेंट के सिर्फ कुछ मिनट में 50 हजार रुपए तक का e-Mudra लोन उसके खाते में पहुंचा देता है।