Arthgyani
होम > न्यूज > SBI ने विभिन्न पदों पर निकालीं बंपर वैकेंसी, 8 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई

SBI ने विभिन्न पदों पर निकालीं बंपर वैकेंसी, 8 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई

State Bank of India ने देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहली बार बंपर नौकरियां देने का ऐलान किया है।

State Bank of India ने देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहली बार बंपर नौकरियां देने का ऐलान किया है। बता दें, इसकी जानकारी कुछ देश के सबसे बड़े बैंक अपने ऑफीशियल बेवसाइट के जरिए दी है। SBI द्वारा निकाली गईं यह वैकेंसी स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए हैं। जिसमें कैंडिडेट पद की योग्यता के मुताबिक बैंक की साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है। बैंक द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस नौकरी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। बल्कि आवेदकों का चयन इंटरव्यू और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर होगा।

SBI करेगा इन पदों पर भर्तियां

  • डिप्टी मैनेजर सिक्योरिटी: 28 पद
  • मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट्स): 5 पद
  • डेटा ट्रेनर: 1 पद
  • डेटा ट्रांसलेटर: 1 पद
  • सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट: 1 पद
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर): 1 पद
  • डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर: 1 पद
  • डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट): 11 पद
  • मैनेजर(डेटा साइंटिस्ट): 11 पद
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर): 5 पद
  • रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-III): 5 पद
  • रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-II): 5 पद
  • पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल-II): 3 पद
  • रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल-III): 2 पद
  • रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल-II): 2 पद
  • रिस्क स्पेशलिस्ट- एंटरप्राइज (स्केल-II): 1 पद
  • रिस्क स्पेशलिस्ट- IND AS (स्केल-III): 4 पद

SBI के इन पदों पर ऐसे करें अप्लाई

SBI Jobs

SBI द्वारा निकाली गईं इन पदों की नौकरी के लिए आपको बैंक ऑफीशियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाना होगा। जहां, अपनी योग्यता के मुताबिक कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। SBI द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए एप्लिकेशन फीस देनी होगी। इनके साथ ही एसटी/एससी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस में छूट दी गई है। कैंडिडेट फीस का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ही सकेंगे।