‘SBI Quick’ ऐप को करें अपडेट, पाएं सुविधाएं अनेक
SBI अपने एक ऐप के जरिए दे रहा है ऐसी-ऐसी सुविधाएं जिसके लिए आपको बैंकों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं

भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हर समय अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधाएं लाते रहता है| इस बार भी SBI ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए अपने ऐप ‘SBI QUICK APP’ में अपडेट के बाद सुविधाओं की झड़ी लगा दी है|
SBI अपने ग्राहकों के लिए एक खास सर्विस दे रहा है, जिससे आप महज एक मिस्डकॉल या एसएमएस करके कई तरह की सर्विस का लाभ उठा सकते हैं| बैंक की इस सर्विस का नाम दिया है ‘SBI Quick’| यह एक ऐप बेस्ड सर्विस है जिससे आप घर बैठे अपने अकाउंट से जुड़ी कई जानकारी ले सकते हैं| बैंक ने इस ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है होलीडे कैलेंडर (SBI Bank Holiday Calendar), इससे आप अपने राज्य के साथ अन्य राज्यों के SBI बैंक के होलीडे की जानकारी ले सकते हैं|
करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक़ SBI Quick के जरिए आप घर बैठे अपने अकाउंट से जुड़ी कई जानकारी ले सकते हैं| SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इन सर्विस का फायदा आप तभी ले सकेंगे जब आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड हो| SBI की इस मिस्ड कॉल सर्विस का फायदा लेने के लिए आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होता है| इसके लिए मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर अंग्रेजी में टाइप करना होता है ‘REG’ फिर एक स्पेस और अपना अकाउंट नंबर (REG<space>account number) और इसे 09223488888 पर भेज देना होता है| तो चलिए जानते हैं कि इस एक ऐप के जरिए SBI बैंक ने अपने कस्टमर को और क्या-क्या विशेष सुविधाएं दी है और आप उन सुविधाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं|
इन सुविधाओं का उठा सकते हैं लाभ:
- SBI क्विक सर्विस के तहत आप अकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं|
- कार्ड गुम या फ्रॉड की स्थिति में एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं|
- कार या होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
- प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा स्कीम, ईमेल के जरिये अकाउंट स्टेटमेंट, एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, ग्रीन पिन जेनरेट भी कर सकते है|
बैलेंस की जानकारी ऐसे करें: अपने अकाउंट में मौजूद राशि के बारे में जानना है तो इसके लिए 09223766666 नंबर पर मिस्ड कॉल दें या मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें BAL और इसे 09223766666 पर भेज दें|
ATM कार्ड ऐसे कराएं ब्लॉक: अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया या चोरी हो गई तो आप इसे ब्लॉक करा सकते हैं| इसके लिए मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें BLOCK फिर एक स्पेस दें और अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 4 डिजिट टाइप करें और इसे 567676 पर भेज दें।
कार लोन या होम लोन लेना हो तो ये करें: अगर आपको कार लोन या होम लोन लेने के लिए अप्लाई करना है तो इसके लिए आप मैसेज बॉक्स में CAR या HOME टाइप करें और इसे 567676 या 09223588888 पर भेज दें|
मिनी स्टेटमेंट ऐसे मिलेगा: मिनी स्टेटमेंट के लिए 09223866666 पर मिस्ड कॉल देकर अंतिम पांच ट्रांजेक्शन की डिटेल ले सकते हैं या मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें MSTMT और इसे 09223866666 पर भेज दें|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आप मैसेज टाइप करें- PMJJBY A/CNO NOMINEE_RELATIONSHIP NOMINEE_FNAME NOMINEE_LNAME और इसे 09223588888 पर भेज दें|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए PMJJBY A/CNO NOMINEE_RELATIONSHIP NOMINEE_FNAME NOMINEE_LNAME और इसे 09223588888 पर भेज दें|
तो देर किस बात की, अगर आप भी SBI के कस्टमर हैं तो तुरंत यह ऐप डाउनलोड करें और सुविधाओं का लाभ उठाएं|