जानिए क्या है SBI की नयी VRS स्कीम, इसके फायदे और नियम
जो कर्मचारी 55 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं वो भी SBI VRS के लिए Illegible होंगे। 50% फायदा और अतिरिक्त लाभ केवल सीमित कर्मचारियों के लिए
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने 30 हजार कर्मचारियों के लिए “SBI Voluntary Retirement Scheme 2020” लाने की तैयारी में है। इससे बैंक कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के तहत रिटायर हो सकते हैं।
इस योजना से 30,190 कर्मचारी, बैंक से Retirement लेकर संस्था से बाहर हो सकते हैं। VRS के लिए SBI ड्राफ्ट पहले ही तैयार कर चुकी है। फिलहाल बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है। ड्राफ्ट में प्रस्तावित SBI VRS Scheme का नाम Second Innings Tap VRS 2020 दिया गया है। 2001 में भी SBI ने कर्मचारियों को वीआरएस की पेशकश की थी।
Eligibility, salary, pension, other benefits
As per the new draft, SBI Staff who’s request for VRS is accepted is illegible to get 50% ex-gratia of salary for the residual period of service (up to the date of superannuation). This is limited to a max of 18 month’s last drawn salary.
SBI VRS योजना के तहत कौन सा कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ सकता है?
SBI की स्वैच्छिक अवकाश योजना ऐसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है जिन्होंने तय तारीख तक बैंक में 25 साल पूरे किए है । इसके अलावा जो कर्मचारी की उम्र 55 साल से ज्यादा है, वह भी SBI VRS के तहत Retire हो सकते है।
आवेदन करने की आख़री तारिक
SBI VRS योजना इस साल एक दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 के आखिर तक खुली रहेगी। यानी इसी अवधि में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले कर्मचारियों का वीआरएस आवेदन SBI स्वीकार करेगी।
VRS के तहत रिटायर होने वालो को मिलेगा 50% Ex-Gratia
जिन SBI कर्मचारियों की एक्चुअल रिटायरमेंट डेट बची हुई है, उनका स्वैच्छिक रिटायरमेंट आवेदन स्वीकार किये जाने पर बैंक देगी अतिरिक्त लाभ। सूत्रों के अनुसार वास्तविक रिटायरमेंट तारीख तक बची हुई सेवा अवधि के लिए वेतन का 50% एक्स ग्रेशिया के रूप में मिलेगा। इसके अलावा ग्रेच्युटी (Gratuity), पेंशन (Pension), भविष्य निधि (PPF) और Medical Benefits भी दिया जायेगा ।
प्रस्तावित VRS ड्रॉफ्ट के मुताबिक, कुल 11,565 अधिकारी और 18,625 कर्मचारी वीआरएस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे।