SEBI ने P.C Jeweller के प्रोमोटरों पर लगाया 8 करोड़ का जुर्माना
इनसाइड ट्रेडिंग के आरोप में सेबी ने पीसी ज्वेलर के प्रोमोटरों पर जांच की और आरोप सही पाया

मार्केट रेगुलेटरी SEBI ने मंगलवार को पीसी ज्वेलर के प्रोमोटरों शिवानी गुप्ता, सचिन गुप्ता, अमित गर्ग और क्विक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर कुल 8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है| सेबी ने अपनी जांच में पीसी ज्वेलर के इन प्रोमोटरों को इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया|
सेबी ने सेबी अधिनियम, 1992 के तहत पीसी ज्वेलर के शेयरों के कारोबार की एक जांच की थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रावधानों के उल्लंघन में अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील जानकारी के आधार पर संदिग्ध संस्थाओं ने अप्रैल-जुलाई 2018 की अवधि के दौरान या जांच अवधि में कारोबार किया था या नहीं| सेबी ने अपनी जांच में गलत तरीके से ट्रेडिंग करने का दोषी पाया और एक वार्निंग के साथ 8 करोड़ रूपए से अधिक का जुर्माना लगाया|
खातों में लेनदेन पर लगी 7 दिनों की रोक
सेबी ने अपने एक आदेश में कहा कि, ’शिवानी गुप्ता, सचिन गुप्ता और अमित गर्ग की ओर से 6,17,60,184.13 रूपए की राशि संयुक्त रूप से भुगतान करना है, ताकि ट्रेडिंग खातों में अकास्मिक हानि से बचा जा सके और विषम परिस्थितियों में भुगतान संकट न हो| इसके अलावे 2,13,23,161.64 रूपए का भुगतान क्विक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाना है|’
इसके साथ ही सेबी ने आदेश दिया है कि शिवानी, सचिन गुप्ता, अमित गर्ग और क्विक डेवलपर्स प्राइवेट लिमटेड जब तक तय जुर्माने का भुगतान एस्क्रो खाते में नहीं कर देते तब तक उनकी संपत्ति और प्रतिभूतियों में से किसी भी तरह के लेनदेन की अनुमति नहीं होगी| साथ ही इस आदेश में कहा गया है, ‘उन्हें इस आदेश के 7 दिनों के भीतर, अपनी सभी संपत्तियों की पूरी सूची और उनके सभी बैंक खातों, डीमैट खातों और शेयरों/प्रतिभूतियों के विवरण, अगर भौतिक रूप में रखे गए हैं, प्रदान करने के लिए निर्देशित किया जाता है| साथ ही अपने उन कंपनियों का फॉर्म और पूर्ण विवरण भी प्रदान करें जिसमें वे व्यापार करते और ब्याज को नियंत्रित करते हैं|’
विदित हो की इसी साल जनवरी में पीसी ज्वेलर के मालिक पदम चंद गुप्ता का देहांत हो गया था, इसलिए सेबी ने इस इनसाइड ट्रेडिंग मामले में उनके भूमिका की कोई जांच नहीं कर पाई|
2 अगस्त 2011 को बनी थी पब्लिक कंपनी
विदित हो कि शिवानी गुप्ता और सचिन गुप्ता पीसी ज्वेलर के चेयरमैन पदम चंद्र गुप्ता के बेटे और बहू हैं। वहीं अमित गर्ग पदम चंद्र गुप्ता के भतीजे हैं| ज्ञात हो की पीसी ज्वेलर को 13 अप्रैल, 2005 को पी चंद ज्वेलर प्राइवेट लिमटेड के नाम से एक निजी लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया था| बाद में इसे 9 दिसंबर 2009 को ‘ पीसी ज्वेलर प्राइवेट लिमिटेड’ में बदल दिया गया| दिल्ली स्थित कंपनी को 2 अगस्त, 2011 को एक सार्वजनिक कंपनी में परिवर्तित कर दिया गया|
पीसी ज्वेलर के शेयर कल BSE में 1.75 रुपए या 6.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.90 रुपए पर बंद हुई और आज भी इसके शेयरों में गिरावट जारी है और खबर लिखे जाने तक यह 24.70 रूपए पर आ गई है|