Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > शेयर बाज़ार में हुआ भारी नुकसान, Sensex 202 अंक नीचे

शेयर बाज़ार में हुआ भारी नुकसान, Sensex 202 अंक नीचे

शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65 अंक गिरकर खुला था

खराब वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर मार्केट भी ढलान की तरफ बढ़ रहा है| आज दिन भर भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में उतार चढाव भरा हुआ रहा, या यूं कहें कि एक बार चढाव के बाद सिर्फ ढलान का रुख ही देखने को मिला|

आज BSE का सेंसेक्स जहां 0.49% और 202.05 अंकों भारी नुकसान के साथ 41,055.69 अंकों पर दिन की क्लोजिंग की| अगर बात NSE के 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी की करें तो आज यह 0.56% और 67.65 अंकों के नुकसान के साथ 12,045.80 पर अपने दिन की क्लोजिंग की|

दिन भर ढलान का रहा रुख 

आज के दिन में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने ही एक ही रुख का पालन किया, वह था ढलान का रुख| आज के इंट्रा डे कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स ने सप्ताह की शुरुआत में जो उच्चतम स्तर 41,292.22 को छुआ वह आज का उसका हाईएस्ट स्तर रहा, जबकि दिन की क्लोजिंग से थोड़ी देर पूर्व सेंसेक्स ने आज के इन का निम्नतम स्तर 41,044.40 को छुआ|

वहीं निफ्टी ने सुबह के 9.20 में जो 12,153.35 अंकों के उच्चतम स्तर को टच किया वह उसके पूरे दिन का अधिकतम स्तर रहा, जबकि शाम के 3.15 में निफ्टी ने अपने पूरे दिन के निम्नतम स्तर 12,040.80 को टच किया|

शानदार हुई थी शुरुआत 

शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65 अंक गिरकर खुला था| सुबह साढ़े नौ बजे सेंसेक्स करीब 66 अंकों के नुकसान के साथ 41191 के स्तर पर कारोबार कर रहा था| इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी की तेजी के साथ सुबह 12,131 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें भी गिरावट आ गई| सुबह 9.52 बजे तक निफ्टी 14 अंक टूटक 12,099.45 पर पहुंच गया था|

ये हैं बाज़ार में ढलान के कारण 

बाज़ार विश्लेषक बाज़ार के इस रुख के लिए कोरोना वायरस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं| साथ ही अगर देसी मुद्दे की बात करें तो AGR पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख से भी निवेशकों में थोड़ी दहशत है| आज दिन जहां भारती एयरटेल का शेयर 0.40% चढ़कर 565.40 के आंकड़े पर बंद हुआ, वहीं AGR मामले में केंद्र बिंदु बने हुए वोडाफ़ोन-आइडिया के शेयरों जहां दिन के एक समय में 3.95 अंकों पर कारोबार कर रहें थे, वह दिन के अंत में 0.147% गिरकर 3.35 अंकों पर बंद हुए| विदित हो कि एक तरफ एयरटेल ने जहां सकारात्मक रुख दिखाते हुए बाज़ार में पैर जमाने के संकेत दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन के सेटलमेंट प्रस्ताव को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने नकार दिया है|

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 गेनर रहें- टाइटन 1.73%, GAIL 1.59%, नेस्ले 1.58%, VEDL 0.85% और TCS 0.82%

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 लूज़र रहें- YES BANK 3.98%, कोल इंडिया 3.81%, ONGC 3.19%, CIPLA 3.1% और BPCL 3.09%